PM E-Bus Yojana: तंग गलियों में सफर होगा आसान, इन शहरों को मिलेंगी 10 हजार ई-बसें
PM E Bus Yojana: पीएम ई-बस सेवा में भाग लेने वाले 75 शहरों में हरियाणा के चंडीगढ़, गुरुग्राम, गुजरात के गांधीनगर समेत अन्य सिटी को 10,000 इलेक्ट्रिक बसें प्रदान की जाएंगी। आइये जानते हैं वो 75 जिले कौन-कौन से हैं, जिन्हें ये लाभ मिलने वाला है।
फोटो
PM E Bus Yojana: देश के 75 शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों की सौगात देने की योजना बनाई गई है। लोकसभा में बजट सत्र के दौरान चर्चा में सरकार ने बताया कि पीएम-ई-बस सेवा में भाग लेने वाले 75 शहरों में से चंडीगढ़, गांधीनगर, नासिक, जोधपुर और हरिद्वार को 10,000 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार के केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू (Minister of State Tokhan Sahu) ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 201.18 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिसे अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया था। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2024-25 (Financial Year 2024-25) के लेखानुदान में योजना के लिए 541 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
यह भी पढे़ं - रेतीली राहों पर दिखेगा रफ्तार का रोमांच, बनने वाला है जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेसवे
इन राज्यों को मिली मंजूरी
केंद्रीय रिपोट्स के मुताबिक, कैबिनेट ने ग्रीन मोबिलिटी (Green Mobility) बढ़ाने के लिए योजना को मंजूरी प्रदान की है। मंत्री तोखन साहू ने बताया कि बसों को सड़कों पर संचालन करने के लिए केंद्रीय सहायता 10 वर्ष या मार्च 2037 तक प्रदान की गई है। इस योजना में भाग लेने वाले शहरों में गुजरात के जामनगर, राजकोट, हरियाणा के रोहतक, फरीदाबाद, हिसार, महाराष्ट्र के ठाणे, अहमदनगर, उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर, एमपी से भोपाल और उज्जैन, राजस्थान से जोधपुर, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और पंजाब से पटियाला-लुधियाना शामिल हैं।
फरीदाबाद-गुरुग्राम में चल रहीं ई-बसें
इलेक्ट्रिक बसों में मिनी और मिडी दोनों तरह की बसें शामिल हैं, जो आसानी से तंग गलियों में चल सकेंगी। इसके लिए सेटअप चार्जिंग स्टेशन (Setup Charging Station) भी बनाने का काम किया जाना है। एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद में पहले से व्यवस्थाओं पर काम चल रहा है। हालांकि, जीएमसीबीएल की 150 बसें गुरुग्राम में और 50 बसें फरीदाबाद में चल रही हैं। अब पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत दोनों शहरों को और बसें आवंटित होने से ट्रैफिक सिस्टम की दुश्वारियां खत्म होंगी।
रूफटॉफ टैरेंस गार्डन परियोजना का उद्घाटन
नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने बताया कि कनॉट प्लेस में पालिका बाजार के ऊपर रूफटॉफ टैरेस गार्डन (Rooftop Terrace Garden) परियोजना अपने निर्माण के अंतिम चरण है। संभवत: 15 अगस्त तक इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा। फिलहाल, इसका सिविल वर्क पूरा कर लिया गया है। शेष बागवानी विभाग हरियाली का कार्य पूरा करने में लगा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 22 November 2024: दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
यही मौका है, सही मौका है, जल्दी से ओखला बर्ड सेंक्चुरी पहुंचें, विदेशी पक्षी आपके इंतजार में हैं
आज का मौसम, 22 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में रही मौसम की सबसे सर्द रात, जानें आज किन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
2036 में ओलिंपिक की मेजबानी मिली तो दिल्ली-अहमदाबाद-मुंबई को पछाड़कर ये शहर बन सकता है होस्ट
गया रेलवे स्टेशन पर डेढ़ महीने का मेगा ब्लॉक, इस वजह से कई ट्रेनें रद्द; कुछ के बदले गए रूट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited