PM E-Bus Yojana: तंग गलियों में सफर होगा आसान, इन शहरों को मिलेंगी 10 हजार ई-बसें

PM E Bus Yojana: पीएम ई-बस सेवा में भाग लेने वाले 75 शहरों में हरियाणा के चंडीगढ़, गुरुग्राम, गुजरात के गांधीनगर समेत अन्य सिटी को 10,000 इलेक्ट्रिक बसें प्रदान की जाएंगी। आइये जानते हैं वो 75 जिले कौन-कौन से हैं, जिन्हें ये लाभ मिलने वाला है।

फोटो

PM E Bus Yojana: देश के 75 शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों की सौगात देने की योजना बनाई गई है। लोकसभा में बजट सत्र के दौरान चर्चा में सरकार ने बताया कि पीएम-ई-बस सेवा में भाग लेने वाले 75 शहरों में से चंडीगढ़, गांधीनगर, नासिक, जोधपुर और हरिद्वार को 10,000 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार के केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू (Minister of State Tokhan Sahu) ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 201.18 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिसे अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया था। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2024-25 (Financial Year 2024-25) के लेखानुदान में योजना के लिए 541 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

इन राज्यों को मिली मंजूरी

केंद्रीय रिपोट्स के मुताबिक, कैबिनेट ने ग्रीन मोबिलिटी (Green Mobility) बढ़ाने के लिए योजना को मंजूरी प्रदान की है। मंत्री तोखन साहू ने बताया कि बसों को सड़कों पर संचालन करने के लिए केंद्रीय सहायता 10 वर्ष या मार्च 2037 तक प्रदान की गई है। इस योजना में भाग लेने वाले शहरों में गुजरात के जामनगर, राजकोट, हरियाणा के रोहतक, फरीदाबाद, हिसार, महाराष्ट्र के ठाणे, अहमदनगर, उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर, एमपी से भोपाल और उज्जैन, राजस्थान से जोधपुर, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और पंजाब से पटियाला-लुधियाना शामिल हैं।

End Of Feed