Gurugram News: गुरुग्राम के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, अब 103 अवैध कॉलोनियों होंगी नियमित

Gurugram News: गुरुग्राम के अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब गुरुग्राम की 63 नहीं बल्कि 103 अवैध कॉलोनियों को वैध करने का प्रस्‍ताव बनाया गया है। नगर निगम द्वारा पहले 63 अवैध कॉलोनियों का प्रस्‍ताव बनाया गया था, अब फिर से 40 कॉलोनियों का प्रस्‍ताव बनाया गया है।

गुरुग्राम की एक अवैध कॉलोनी

मुख्य बातें
  • नगर निगम द्वारा पहले बनाई गई थी 63 कॉलोनियों का प्रस्‍ताव
  • इस लिस्‍ट में अब 40 अतिरिक्‍त अवैध कॉलोनियां हुई शामिल
  • इसी साल से शुरू हो जाएगा मूलभूत सुविधाओं का विकास


Gurugram News: गुरुग्राम के अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गुरुग्राम की अवैध कॉलोनियों को वैध या नियमित बनाने का दायरा बढ़ सकता है। गुरुग्राम नगर निगम द्वारा पहले जहां 63 अवैध कॉलोनियों की सूची नियमित करने के लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग को भेजी गई थी, वहीं अब एक बार फिर से 40 और अवैध कालोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है। गुरुग्राम नगर निगम अधिकारियों का दावा है कि, ये सभी अवैध कॉलोनियों नियमित होने के निसमों को पूरी करती हैं। इसलिए इन सभी 103 अवैध कॉलोनियों पर नियमित होने की मुहर लग सकती है। अगर ऐसा होता है तो इन कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

बता दें कि पूरे हरियाणा में 1200 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां को नियमित करने का प्रोसेस चल रहा है। जिसके तहत ही गुरुग्राम की अवैध कॉलोनियों को भी नियमित किया जाएगा। निगम अधिकारियों के अनुसार, ये सभी कॉलोनियां नियमित करने की सभी शर्तों को पूरी करती हैं, इसलिए इनके रास्‍ते में किसी तरह की रूकावट आने की संभावना नहीं है। निगम अधिकारियों के अनुसार, इन सभी कॉलोनियों का प्रस्ताव भेजने से पहले इन कॉलोनियों के आरडब्ल्यूए से भी मौजूद इन्फ्रास्ट्रक्चर की पूरी जानकारी जुटाई गई है। वहीं, जिन अवैध कॉलोनियों में अभी आरडब्ल्यूए नहीं हैं, वहां पर अस्थायी आरडब्ल्यूए का गठन कर ये जानकारियां हासिल की गई है। निगम अधिकारियों के अनुसार, ये सभी कॉलोनियां इसी साल नियमित हो सकती हैं। जिसके बाद इनमें मूलभूत सुविधाओं का विकास शुरू किया जाएगा।

इन 40 अतरिक्‍त कॉलोनियों को किया जाएगा नियमित गोवर्धन कुंज, श्याम कुंज, सियाराम एन्क्लेव, वाटिका कुंज पार्ट वन, सी-16, डिफेंस कॉलोनी, द फार्महाउस कॉलोनी, निर्मल एन्क्लेव, निर्मल एन्क्लेव एक्सटेंशन, श्रीराम एन्क्लेव, सी-19, सी-38, सूरत नगर फेज ए -87, स्नेह विहार कालोनी, भवानी एन्क्लेव, रक्षक प्लाजा, शांति कुंज कॉलोनी, निर्मला एन्क्लेव, श्रीराम कॉलोनी, वाटिका कुंज, बेनाम सी-15, वाटिका कुंज, सी-36, कृष्णा कुंज, बेनाम कॉलोनी, दवेंश नगर, ओम विहार एक्सटेंशन, एकता एन्क्लेव, श्रीराम एन्क्लेव, वाटिका कुंज पार्ट टू, श्रीराम एन्क्लेव, मारुति कुंज कॉलोनी एक्सटेंशन, मयूर एन्क्लेव और शांति कुंज कॉलोनी शामिल हैं। इसके अलावा करीब सात ऐसी कॉलोनियां भी हैं, जिनका कोई नाम नहीं है।

End Of Feed