Gurugram: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर से 15 लाख की वसूली, दो गिरफ्तार

Gurugram: गुरुग्राम में एक प्रॉपर्टी डीलर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रंगदारी मांगने वाला आरोपी पीड़ित का पड़ोसी निकला। आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और 15 लाख रुपये वसूल किए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गैंगस्‍टर के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले दो गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • रंगदारी मांगने वाला आरोपी निकला पीड़ित का पड़ोसी
  • अपने एक साथी के साथ मिलकर वसूला था 15 लाख रुपये
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद किए रुपये

Gurugram: गुरुग्राम में एक प्रॉपर्टी डीलर को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामले में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी पीड़ित प्रॉपर्टी का पड़ोसी निकला। आरोपी एक होटल में कार्य करता है और आर्थिक तंगी में घिरे होने के कारण गैंगस्‍टर के नाम पर धमकी देकर रंगदारी मांगने के कारनामे को अंजाम दिया। आरोपी ने प्रॉपर्टी डीलर को जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपये मांगे थे। तीन दिन तक चले मोलभाव के बाद 15 लाख रुपये वसूल लिए थे। बाद में पीड़ित द्वारा पुलिस में शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने इस आरोपी और इसके एक साथी को गिरफ्तार किया।

संबंधित खबरें

सेक्टर- 38 के रहने वाले मोहन सिंह ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं और बीते 14 नवंबर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया। उसने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का शूटर बताते हुए 50 लाख रुपये रंगदारी देने को कहा। साथ ही धमकी दी कि अगर समय पर पैसे नहीं पहुंचे तो उसे व उसके परिवार को इसका अंजाम भुगतना होगा। अगले दिन फिर से फोन आया और दो दिन के बाद डर के कारण 15 लाख रुपये लेकर शंकर चौक पहुंच गए।

संबंधित खबरें

पैसे ले जाते आरोपी को पहचाना तो खुला राज

संबंधित खबरें
End Of Feed