Jalandhar में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर; 4 लोगों की मौत
पंजाब के जालंधर में एक ट्रक की टक्कर से कार सवार लोगों की मौत हो गई। इस भीषण हादसे में 2 लोग बुरी तरह घायल भी हैं।
जालंधर: पठानकोट बाईपास के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाईवे पर ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक हाईवे पर पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि क्रेन की मदद से गाड़ी को सीधा किया गया और गाड़ी को काटकर मृतकों को बाहर निकाला गया। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
बताया जा रहा है डिवाइडर से दूसरी ओर ट्रक के आने से ये हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों तुरंत इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
कार में 6 लोग थे सवार
हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सभी वाहन अमृतसर की ओर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, कार में छह लोग सवार थे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक बच्चे का हाथा टूट गया है और एक महिला को चोटे आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पर मौजूद एक राहगीर ने बताया कि चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। उसने बताया कि मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। गाड़ी में आगे बैठे दो लोग बच गए।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited