नूंह में ब्लास्ट के बाद टूटा पहाड़, चट्टान के नीचे दबे 10 से ज्‍यादा वाहन,7 घायल

Haryana Accident: नूंह जिले में देर रात खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। ब्‍लास्‍ट के बड़े-बड़े पत्‍थर नीचे गिरने लगे। जिसके नीचे खनन से जुड़े 7 लोग और 10 वाहन दब गए। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी को बचाया नहीं जा सका है।

nuh blast

हरियाणा के नुह में हादसा

मुख्य बातें
  • वीरवार देर रात बिजासना गांव में हुआ यह हादसा
  • मलबे में दबने वाले सभी लोग कर रहे थे खनन कार्य
  • चल रहा बचाव व राहत कार्य, अभी तक नहीं मिला कोई

Haryana Accident: गुरुग्राम से सटे नूंह जिले में राजस्‍थान बॉर्डर के पास बीती रात बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ी क्षेत्र में बसे बिजासना गांव में वीरवार देर रात खनिज खनन के दौरान किए गए ब्‍लास्‍ट से पहाड़ टूट गया और उससे गिरी चट्टानों के नीचे 10 वाहन दब गए। इन वाहनों में 7 लोग फंसे हैं, जिनको निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। पत्‍थरों व चट्टानों को हटाने के लिए बड़ी मशीनों को लगाया गया है, हालांकि इसके बाद भी अभी तक किसी भी व्‍यक्ति को निकाला नहीं जा सका है।

पहाड़ से टूटी चट्टान गिरने के चलते मलबे में दबे अधिकांश लोग फिरोजपुर झिरका के रहने वाले हैं। यह सभी व्यक्ति खनन कार्य से जुड़े हुए थे और पत्‍थर तोड़ने का कार्य कर रहे थे। बताया जा रहा है कि, चट्टानों में ब्‍लास्‍ट होते ही पूरी पहाड़ी दरकने लगी और तेज गति से पत्‍थर नीचे गिरने लगे। जिसकी वजह से तलहटी में खड़े लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिल पाया। अजानक हुए इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल चुकी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचा सरकारी अमला बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

ब्‍लास्‍ट को झेल नहीं पाई कमजोर पहाड़ी

मिली जानकारी के अनुसार, खनन का यह कार्य फिरोजपुर झिरका उपमंडल से सटे गांव बिजासना में किया जा रहा था। राज्‍य सरकार द्वारा यह जगह खनन के लिए लीज पर दी गई है। वीरवार देर रात इनमें ब्लास्टिंग के बाद पत्थर निकाला जा रहा था। इसी दौरान कमजोर हो चुकी पहाड़ी ब्‍लास्‍ट को झेल नहीं पाई और अचानक से पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टाने गिरने लगी। जिससे तलहटी में कार्य कर रहे लोग इसके नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि, जब हादसा हुआ तब वहां पर चार से पांच डंपर, 3 पॉपलैंड व 3 अन्य वाहन वहां मौजूद थे। ये सभी पत्‍थरों के नीचे दब गए। दुर्घटना की सूचना के उपरांत मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। जिसके बाद लोगों ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया और मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालना शुरू किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited