Gurugram News: 4 BHK फ्लैट की मिलेगी सौगात, ये कंपनी बसाएगी नई टाउनशिप

हरियाणा के गुरुग्राम में अनंत राज लिमिटेड हरियाणा के गुरुग्राम में लक्जरी ‘ग्रुप हाउसिंग’ परियोजना का विकास करेगी।

आवासीय योजना

गुरुग्राम: जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी अनंत राज लिमिटेड हरियाणा के गुरुग्राम में लक्जरी ‘ग्रुप हाउसिंग’ परियोजना का विकास करेगी। कुल 5.43 एकड़ में फैली परियोजना 'दि एस्टेट रेसिडेंसेज' को रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में कंपनी की 180 एकड़ में फैली ‘अनंत राज एस्टेट्स’ नामक टाउनशिप के अंदर 5.43 एकड़ भूखंड पर इस परियोजना को विकसित किया जाएगा।

4बीएचके फ्लैट बनाए जाएंगे

इस परियोजना के तहत लगभग 3700 वर्ग फुट से 4,800 वर्ग फुट में चार कमरों वाले (4बीएचके) अपार्टमेंट बनाये जाएंगे। परियोजना से कंपनी को 1,800 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। अनंत राज लिमिटेड के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमन सरीन ने कहा कि परियोजना दि एस्टेट रेसिडेंसेज का स्थान (लोकेशन) और विश्वस्तरीय सुविधाओं को देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि यह आवासीय क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगी।

कंपनी ने हाल में अपनी आवासीय परियोजनाओं के अलावा डेटा सेंटर खंड में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इसका विकास हरियाणा के मानेसर, राई और पंचकुला में किया जा रहा है।

End Of Feed