Haryana Budget 2023: हरियाणा बजट में गुरुग्राम के लिए सौगातों की बौझार, मिला हेली हब, नए मेट्रो लिंक समेत बहुत कुछ

Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार ने आज अपना आम बजट पेश कर दिया। इस बजट में गुरुग्राम के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। गुरुग्राम में जहां सिटी इंटरचेंज टर्मिनल की स्थापना होगी, वहीं 700 बेड का मल्टी स्पेशियलिटी जिला अस्पताल और मानेसर में 500 बेड का नया ईएसआई अस्पताल बनाया जाएगा। इसके अलावा मल्टी-मॉडल नया 'बस पोर्ट’ भी बनेगा।

बजट प्रस्‍तुत करने से पहले जाते सीएम मनोहर लाल खट्टर

मुख्य बातें
  • गुरुग्राम में होगी सिटी इंटरचेंज टर्मिनल की स्थापना
  • शुरू होगा तीन नए मेट्रो लिंक, बनेगा मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल
  • अरावली सफारी पार्क और नए मल्टी-मॉडल 'बस पोर्ट’ की भी घोषणा

Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार ने वीरवार को आम बजट पेश कर दिया। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने बजट भाषण में गुरुग्राम को बड़ी सौगात दिया है। सीएम ने गुरुग्राम में जहां सिटी इंटरचेंज टर्मिनल की स्थापना करने का ऐलान किया है। वहीं, गुरुग्राम में 700 बेड वाला मल्टी स्पेशियलिटी जिला अस्पताल बनाने और मानेसर में 500 बेड का नया ईएसआई अस्पताल बनाने के लिए जमीन मुहैया कराने की घोषणा की है। इसके अलावा गुरुग्राम में 10,000 एकड़ जमीन पर अरावली सफारी पार्क स्थापित करने और नए मल्टी-मॉडल 'बस पोर्ट’ को बनाने के लिए बजट का ऐलान किया है।

इसके अलावा गुरुग्राम में तीन नए मेट्रो लिंक शुरू करने का भी सीएम ने घोषणा की है। सीएम ने अपने भाषण में बताया कि रेजांगला चौक से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक पहला मेट्रो लिंक बनाया जाएगा। इसके अलावा सदर्न पेरिफेरल रोड से ग्लोबल सिटी और मानेसर को कनेक्‍ट करते हुए पंचगांव तक मेट्रो लिंक प्रस्तावित है। वहीं, हरियाणा सरकार ने निर्माणाधीन ऑर्बिटल रेल नेटवर्क को केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए भी बहादुरगढ़ मेट्रो को आसौधा तक विस्तार देने की योजना बनाई है। इन सभी पर इसी वित्‍तीय वर्ष में कागजी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

हरियाणा सरकार के बजट में गुरुग्राम हेली हब की भी घोषणा हुई इस बजट में हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम को इसके अलावा भी कई बड़ी सौगातें दी हैं। इस बजट में गुरुग्राम के अंदर 'सिटी इंटरचेंज टर्मिनल' की स्थापना करने का ऐलान किया गया है। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में प्रस्‍तावित हेली हब के लिए भी बजट का ऐलान किया है। बता दें कि द्वारका एक्‍सप्रेसवे के पास करीब 26 एकड़ जमीन पर हेली-हब स्थापित करने की योजना बीते साल तैयार किया गया था। गुरुग्राम का यह हेली हब हरियाणा के साथ देश का भी पहला हेली हब होगा। इसका मकसद दिल्‍ली-एनसीआर में हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रदान करने के अलावा आसपास के राज्‍यों में भी सुविधा जनक हवाई सेवा प्रदान करना है। यहां पर एक साथ दो दर्जन हेलीकॉप्‍टर खड़े हो सकेंगे। यहां से टैक्‍सी हेली सुविधा भी शुरू कर जाएगी। इस हेली हब में हेलीपोर्ट, हैंगर और मरम्मत जैसी विमान सुविधाओं के अलावा यात्रियों को भी कई सुविधाएं मिलेंगी। हरियाणा सरकार इसे सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के साथ मिलकर डेवलप करेगी।

End Of Feed