दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा एक और एक्सप्रेसवे, सुहाना सफर बनेगा और भी रोमांचक

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के कई हिस्सों को आम ट्रैफिक के लिए खोला जा चुका है और पूरा एक्सप्रेसवे जल्द ही खुल जाएगा। दिल्ली-एनसीआर का एक और एक्सप्रेसवे इससे जुड़ने जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने टेंडर मंगवाए हैं और 15 जनवरी 2025 को टेंडर खोले जाएंगे। इस कनेक्टिविटी के साथ लोगों को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से और भी फायदा होगा।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा ये एक्सप्रेसवे

देश के सबसे लंबे (1350 किमी) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर काम तेजी से चल रहा है। इसके कई खंड चालू हो चुके हैं। हाल ही में राजस्थान में इस एक्सप्रेसवे का कोटा से बूंदी का खंड चालू हुआ है। यह एक्सप्रेसवे इंजीनियरिंग का कमाल तो है ही, देश के लोगों को सफर का रोमांच भी देने वाला है। पूरा एक्सप्रेसवे खुलने में अभी कुछ महीनों का समय बचा है। लेकिन उससे पहले खुशखबरी ये है कि एक और एक्सप्रेसवे इससे जुड़ने वाला है, जिससे सुहाना सफर और भी रोमांचक जाएगा।

कौन सा एक्सप्रेसवे जुड़ेगा

1350 किमी लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफरल वे, डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसव जैसे कई एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे जुड़ रहे हैं। अब एक और एक्सप्रेसवे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी चल रही है। यह एक्सप्रसवे दिल्ली-एनसीआर में मौजूद द्वारका एक्सप्रेसवे है, जो दिल्ली के द्वारका इलाके को हरियाणा में गुरुग्राम से जोड़ता है।

द्वारका एक्सप्रेसवे को देश के बसे लंबे एक्सप्रेसवे सो जोड़ने का काम जल्द शुरू हो सकता है। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) सदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर एलिवेटेड रोड और यहां के वाटिका चौक पर क्लोवरलीफ तैयार करेगी। इसके लिए सलाहकार कंपनी नियुक्त करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।

End Of Feed