गुरुग्राम में नमाजियों पर अटैक, कुछ युवक घर में बने इबादतगाह में घुसे, की तोड़फोड़ और मारपीट

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में भोड़ाकलां गांव में घर में बनी इबादत गाह में दर्जनभर युवक घुस गए और वहां तोड़फोड़ की और नमाजियों के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गुरुग्राम में घर में घुसकर नमाजियों पर हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • गुरुग्राम में घर में नमाजियों पर हमला किया गया।
  • लगभग एक दर्जन युवकों ने हमला किया।
  • घर में बनाई इबादतगाह पर किया हमला।

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से धार्मिक सौहार्द को भड़काने की साजिश की एक खबर सामने आई है जहां पर घर में बने इबादत गाह में घुसकर नमाजियों से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बुधवार शाम करीब 8 बजे की है जब गुरुग्राम के भोड़ाकलां गांव में बनी एक इबादत गाह में दर्जनभर युवक घुस आए और वहां पर तोड़फोड़ करते हुए नमाजियों के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

एक तरफ जहां देश में हिजाब बैन को लेकर बहस छिड़ी हुई है उसी बीच गुरुग्राम से एक खबर सामने आई है जहां पर आरोप लगा है इबादत गाह में घुसकर नमाजियों से मारपीट का आरोप लगाया गया है। दरअसल गुरुग्राम के भोड़ाकलां गांव में 4 मुस्लिम परिवार रहते हैं जिन्होंने अपने घर में ही इबादत गाह बनाई हुई है। बुधवार शाम जब घर के लोग नमाज पढ रहे थे तो उसी समय गांव के कुछ दर्जनभर युवक वहां घुस आए और नमाजियों के साथ मारपीट करने लगे और धमकियां देने लगे। इबादतगाह में रखी कुर्सियों को भी दंगाईयों ने तोड़ दिया। आरोप ये भी है कि दंगाईयों ने इबादतगाह में ताला लगा दिया और धमकी देकर वहां से भाग गए। इस हमले में घर की महिलाओं को भी चोट मारे जाने के आरोप लगाए गए हैं।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। नमाजियों की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस को दी गई शिकायत में ये भी आरोप लगाया गया है कि बुधवार सुबह गांव के करीब 200 लोग इनके घर पर आए और मुस्लिमों को गांव छोड़कर जाने के लिए कहा लेकिन शाम को जिन लोगों ने हमला किया ये वो नहीं थे। वहीं आसपड़ोस के रहने वाले लोग आज इक्कट्ठा होकर पुलिस थाने पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि गांव का सौहार्द बिगाड़ने की साजिश है, ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

End Of Feed