Gurugram: गुरुग्राम में अब निशुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड, 300 से ज्‍यादा सीएचसी पर आवेदन हुआ शुरू

Gurugram: गुरुग्राम के लोग अब जिले के सीएचसी सेंटरों पर फ्री में आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। सीएचसी केंद्र पर अब इसके लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। इसके लिए गुरुग्राम प्रशासन द्वारा जिले भर में 300 से ज्‍यादा सीएचसी केंद्र शुरू किए गए हैं। इस संबंध में गुरुग्राम एडीसी विश्राम मीणा की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

आयुष्मान कार्ड बनेंगे फ्री

मुख्य बातें
  • सीएचसी सेंटरों पर फ्री में बनेगा आयुष्‍मान कार्ड
  • 300 से ज्‍यादा सीएचसी केंद्रों पर मिलेगी यह सुविधा
  • नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के साथ हुआ समझौता

Gurugram: गुरुग्राम के लोगों को अब आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए धक्‍के नहीं खाने पड़ेंगे। अगर आपके परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है तो आप यहां कि किसी भी सीएचसी केंद्र पर चिरायु योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए गुरुग्राम प्रशासन द्वारा जिले भर में 300 से ज्‍यादा सीएचसी केंद्र शुरू किए गए हैं। सबसे खास बात यह कि इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको किसी भी तरह का शुल्‍क नहीं देना होगा। इस संबंध में गुरुग्राम एडीसी विश्राम मीणा की तरफ से आदेश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सीएससी केंद्रों पर चिरायु योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के आयुष्मान कार्ड नि:शुल्‍क बनाए जाएंगे।

एडीसी ने बताया कि जिन अंत्योदय परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख से कम है, वे इस कार्ड को बनवाकर पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस कार्ड को बनवाने के लिए लाभार्थी को पहले केवाईसी करवानी होगी। सीएचसी सेंटरों पर सबसे पहले योग्य पात्रों का केवाईसी किया जाएगा, जो कि आधार कार्ड से लिंक होगा। इसके बाद आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। गुरुग्राम प्रशासन के अनुसार जिले में अब तक 15 हजार से ज्‍यादा पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है।

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और सीएससी सेंटरों के बीच हुआ समझौताएडीसी ने बताया कि चिरायु योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को अब किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। इन कार्ड को अब जिले के सभी सीएससी सेंटरों पर मुफ्त में बनाया जाएगा। एडीसी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी तथा कॉमन सर्विस सेंटर के बीच एक समझौता हुआ है। इस समझौता के तहत

End Of Feed