NCR वालों की बल्ले-बल्ले! दिल्ली से जेवर और बल्लभगढ़ तक दौड़ेगी रैपिड मेट्रो; यहां बनाए जाएंगे स्टेशन

Ballabgarh Jewar Delhi Rapid Metro: फरीदाबाद से नोएडा और दिल्ली तक रैपिड रेल चलाने की योजना है। इस नए कॉरिडोर के तहत बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट, गुरुग्राम और सराय काले खां तक रैपिड मेट्रो चलाने की योजना बनाई जा रही है।

मुख्य बातें
  • दिल्ली से जेवर और बल्लभगढ़ तक चलेगी रैपिड मेट्रो
  • मास्टर प्लान-2041 के तहत ड्राफ्ट बनाया जाएगा
  • अब फरीदाबाद से सीधे नोएडा तक पहुंचना होगा आसान

Ballabgarh Jewar Delhi Rapid Metro: नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) को लेकर खुशखबरी है। अब दिल्ली-मेरठ (Delhi-Meerut Rapid rail), दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ (Delhi-Ghaziabad-Meerut Rapid Rail), दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर (Delhi-Gurugram-Alwar Rapid Rail) और दिल्ली-पानीपत ((Delhi-Panipat Rapid Rail) के बाद फरीदाबाद से नोएडा और दिल्ली तक रैपिड रेल चलाने की योजना है। इस नए कॉरिडोर के तहत बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट, गुरुग्राम और सराय काले खां तक रैपिड मेट्रो चलाने की योजना बनाई जा रही है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) मास्टर प्लान 2041 में इसका खाका रखेगा। इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में यातायात की परेशानियां और भी खत्म होंगी। आइये जानते रैपिड मेट्रो तीन राज्यों के किन शहरों को आपस में कनेक्ट करेगी और इसका रूट मैप क्या होगा?

8 साल से लटका पड़ा था प्लान

वर्तमान में अनसीआर के शहरों तक बेहतर आवागमन को लेकर दुश्वारियां हैं। अगर, आपको फरीदाबाद से गुरुग्राम जाना है तो सिर्फ मार्ग ही उपलब्ध है। ऐसे में रोजना नौकरी पेशा लोग अन्य साधनों यानी कैब, बस या अपने निजी वाहनों से आवाजाही करते हैं। खासकर, रात्रि के समय यातायात को तमाम समस्याएं हैं। लिहाजा, साल 2014 में ही केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मेट्रो चलाने की घोषणा की थी, लेकिन यह योजना महज कागजों पर ही सिमट कर रह गई थी।

फिलहाल, फरीदाबाद से नोएडा के लिए कोई सीधी मेट्रो सेवा नहीं है। मेट्रो यात्रियों को नोएडा जाने के लिए वाया दिल्ली होकर जाना पड़ता है। दिल्ली में कई जगह इंटरचेंज करके नोएडा पहुंचना होता है। इससे यात्रा में काफी समय और रुपये भी अधिक खर्च होते हैं। ऐसे में रैपिड रेल सेवा शुरू होने से करीब रोजाना 2 लाख इसका सीधा लाभ उठा सकते हैं।

End Of Feed