सावधान! बैंक कर्मचारी ही करता था Cyber Fraud, Gurugram में इतने लाख का लगाया चूना

हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी बैंक के उपप्रबंधक पर साइबर धोखाधड़ी का आरोप होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बैंक कर्मचारी पर जालसाजों को लोगों से 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने में मदद देने के आरोप है।

गुरुग्राम: शहर में एक निजी बैंक के उपप्रबंधक को साइबर धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार बैंक कर्मचारी पर जालसाजों को लोगों से 25 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने में मदद देने के आरोप है। आरोपी की पहचान पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ निवासी आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है। दो फरवरी को एक व्यक्ति ने 25.50 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी, पीड़ित व्यक्ति ने बताया था कि कुछ लोगों ने उसे शेयर बाजार में पैसा लगाकर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिया था।

आईसीआईसीआई बैंक में तैनात हैं उपप्रबंधक

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों हरप्रीत सिंह और देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था और आकाशदीप सिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियांशु दीवान बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आकाशदीप आईसीआईसीआई बैंक में उपप्रबंधक के पद पर कार्यरत है और उसने साइबर अपराधियों को जाली खाते मुहैया कराए थे।

दीवान ने कहा, "पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि ठगी गई राशि में से 25 लाख रुपये देवेंद्र के खाते में अंतरित किए गए थे। बदले में देवेंद्र को 10,000 रुपये और हरप्रीत को 20,000 रुपये का कमीशन मिला। दीवान ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

End Of Feed