Gurugram: गुरुग्राम के अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क में दिखेंगे दुर्लभ वृक्ष, लगने जा रही है खास एग्जीबीशन

Gurugram News: गुरुग्राम के अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क में अब इंटरप्रेटेशन सेंटर और दुर्लभ वृक्षों का संग्रह बनाया जाएगा। निगम अधिकारियों ने इसकी पूरी योजना तैयार कर ली है। यहां पर हर साल वर्ल्‍ड लेवल पर वाइल्ड लाइफ तस्‍वीरों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के फोटोग्राफर जीव-जंतुओं की तस्वीरों का प्रदर्शन करेंगे।

Aravalli Biodiversity Park

अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बायोडायवर्सिटी पार्क में पर्यटक देख सकेंगे दुर्लभ वृक्ष
  • यहां हर साल लगेगी वर्ल्‍ड लेवल की वाइल्ड लाइफ प्रदर्शनी
  • अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क का डेवलपमेंट इसी साल होगा पूरा

Gurugram News: गुरुग्राम नगर निगम साइबर सिटी के नेचर लवर्स को एक खास तोहफा देने जा रहा है। यहां के अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क में इंटरप्रेटेशन सेंटर और दुर्लभ वृक्षों का संग्रह बनाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, यहां पर हर साल वर्ल्‍ड लेवल पर वाइल्ड लाइफ तस्‍वीरों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के फोटोग्राफर जीव-जंतुओं की तस्वीरों का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा यहां पर अरावली के मूल पेड़-पौधों की नर्सरी भी तैयार की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार नगर निगम ने यह पूरी योजना हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर तैयार किया है। इस संबंध में निगमायुक्त पीसी मीणा ने बीते दिन एमजी रोड स्थित अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क का दौरा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

निगम अधिकारियों के अनुसार, पार्क के देखरेख और सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम और हीरो मोटोकॉर्प के बीच एक एमओयू हुआ है। जिसके बाद से कंपनी इस पार्क को बेहतर बनाने में जुटी है। निगमायुक्त ने पार्क में अवैध रूप से सीएंडडी वेस्ट डंपिंग को पूरी तरह रोकने के लिए सख्‍त निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अब पार्क के अंदर सुरक्षा गार्डों को तैनात करने पर भी सहमति बनी है। पार्क का निरीक्षण करते समय निगमायुक्‍त ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को पार्क के अंदर गश्त बढ़ाने को कहा है।

अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क को मिला है ओईसीएम का दर्जानिगम अधिकारियों के अनुसार, अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क को अपने खास जैव विविधता के कारण राष्ट्रीय केंद्र के रूप में ‘अदर इफेक्टिव एरिया बेस्ड कंजर्वेशन मेजर्स साइट’ (ओईसीएम) का दर्जा मिला हुआ है। वर्ष 2020 में ओईसीएम का दर्ज प्राप्‍त करने वाला बायोडायवर्सिटी पार्क देश का पहला पार्क है। इसकी इसी खासियत के कारण अब इस पार्क को एक नेशनल लेवल के पयर्टन स्‍थल के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि, यहां लगने वाला वाइल्ड लाइफ तस्‍वीरों की प्रदर्शनी भी देश में लगने वाली दूसरी प्रदर्शनियों से अलग होगी। वहीं, यहां के इंटरप्रेटेशन सेंटर के माध्यम से पर्यटक और छात्र अरावली की जैव विविधता को ज्‍यादा बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। इसमें अरावली और उसके पेड़ पौधों से जुड़ी सभी जानकारियां होंगी। यह सभी कार्य इसी साल पूरे कर लिए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited