Best Places to Visit Near Gurugram: गुरुग्राम के पास मौजूद हैं घूमने के लिए ये 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, वीकेंड पर बनाएं प्‍लान

Best Places to Visit Near Gurugram: गुरुग्राम के आसपास आपको परिवार और दोस्‍तों के साथ घूमने की कई शानदार जगह मिल जाएंगी। इन जगहों पर आप वीकेंड और हॉलीडे पर आसानी से आ सकते हैं। यह सभी जगहें खूबसूरत और नेचर के करीब हैं। न्‍यू ईयर हॉलीडे प्‍लान करते समय इन जगहों पर एक बार जरूर ध्‍यान दें।

Gurugram news

गुरुग्राम के आस-पास की ये 5 जगहें हैं घूमने के लिए बेस्‍ट

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • गुरुग्राम के आसपास घूमने के लिए मौजूद है कई शानदार जगह
  • डीग में देखने को मिलेगा शानदार महल और ट्रेडिशनल बाजार
  • सोहना में दिखेंगे पहाड़, जंगल के साथ झील और झरने

Best Places to Visit Near Gurugram: गुरुग्राम वासियों के पास हॉलीडे और वीकेंड पर घूमने के लिए कई फेमस डेस्टिनेशन है। इनमें से कई डेस्टिनेशन जहां गुरुग्राम के अंदर हैं तो कुछ 100 किमी के क्षेत्र में मौजूद हैं। परिवार और दोस्‍तों के साथ यादगार छुट्टियां मनाने के लिए इन जगहों पर आप आराम से पहुंच सकते हैं। यह सभी जगहें खूबसूरत और नेचर के करीब हैं। अगर आप इस वीकेंड या न्‍यू ईयर हॉलीडे का प्‍लान कर रहे हैं तो परिवार और दोस्‍तों के साथ यहां पहुंच सकते हैं। ये जगहें बच्‍चों को भी खूब पसंद आएंगी। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शानदार जगहों के बारे में बता रहे हैं।

1. डीग, राजस्थान

गुरुग्राम से करीब 60 किलीमीटर दूर राजस्‍थान के भरतपुर जिले में स्थित डीग छोटा सा खूबसूरत शहर है। 18 वीं शताब्दी में महाराजा सूरज महल द्वारा इस जगह को स्थापित किया गया था। यह जगह अपने शानदार महलों और ट्रेडिशनल बाजारों के लिए फेमस है। यहां पर कुछ ही किमी दूरी पर वर्ल्‍ड फेमस भरतपुर बर्ड सैंचुरी भी है।

2. मथुरा, उत्तर प्रदेश

मथुरा को भारत की सबसे पवित्र जगहों में से एक माना जाता है। यह भगवान कष्‍ण की जन्‍मस्‍थली है। आध्यात्मिक ज्ञान पाने के लिए यहां पर देश-विदेश के लोगों की भीड़ लगी रहती है। यह गुरुग्राम से करीब 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस शहर में ऐतिहासिक और धार्मिक दोनों महत्व के कई स्थल हैं। वीकेंड और हॉलीडे पर आप पूरे परिवार के साथ यहां आ सकते हैं। यहां भीड़ जरूर है लेकिन आपको शांति महसूस होगी।

3. सोहना

सोहना को अब ग्रेटर गुरुग्राम के नाम से भी जाना जाता है। अरावली पहाड़ियों की तलहटी में बसा यह छोटा सा शहर पहाड़ी इलाकों से पूरी तरह घिरा है। यहां पर घूमने के लिए कई शानदार जगह हैं। यहां पर आप पहाड़, जंगल के साथ झील और झरने भी देख सकते हैं। यही वजह है कि वीकेंड में यहां पर लोग जाना पसंद करते हैं।

4. पटौदी पैलेस

गुरुग्राम जिले के अंदर पड़ने वाले पटौदी शहर में भी आपको देखने को बहुत कुछ मिल जाएगा। यहां का पटौदी पैलेस प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। इब्राहिम कोठी के रूप में प्रसिद्ध इस पैलेस का संबंध शाही परिवार से है। लगभग 25 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में फैले हुए इस पैलेस में सुंदर बगीचे, लॉन और फव्वारे हैं। यह बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान का निवास स्‍थान है। अगर आप शाही अंदाज में घूमने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यहां घूमने आ सकते हैं।

5. दमदमा लेक

गुरुग्राम के अलावा दिल्ली के लोगों के बीच भी ये जगह खूब फेमस है। यह लेक पिकनिक मनाने वालों के लिए शानदार जगह है। यहां आप काफी सारी एक्टिविटी को करने का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही यहां पर आपको बहुत सारे देशी-विदेशी पक्षी भी देखने को मिल जाएंगे। सर्दी के समय यहां पर विदेशी पक्षियों का जमावड़ा लगा रहता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited