Best Places to Visit Near Gurugram: गुरुग्राम के पास मौजूद हैं घूमने के लिए ये 5 बेस्ट डेस्टिनेशन, वीकेंड पर बनाएं प्‍लान

Best Places to Visit Near Gurugram: गुरुग्राम के आसपास आपको परिवार और दोस्‍तों के साथ घूमने की कई शानदार जगह मिल जाएंगी। इन जगहों पर आप वीकेंड और हॉलीडे पर आसानी से आ सकते हैं। यह सभी जगहें खूबसूरत और नेचर के करीब हैं। न्‍यू ईयर हॉलीडे प्‍लान करते समय इन जगहों पर एक बार जरूर ध्‍यान दें।

गुरुग्राम के आस-पास की ये 5 जगहें हैं घूमने के लिए बेस्‍ट

मुख्य बातें
  • गुरुग्राम के आसपास घूमने के लिए मौजूद है कई शानदार जगह
  • डीग में देखने को मिलेगा शानदार महल और ट्रेडिशनल बाजार
  • सोहना में दिखेंगे पहाड़, जंगल के साथ झील और झरने

Best Places to Visit Near Gurugram: गुरुग्राम वासियों के पास हॉलीडे और वीकेंड पर घूमने के लिए कई फेमस डेस्टिनेशन है। इनमें से कई डेस्टिनेशन जहां गुरुग्राम के अंदर हैं तो कुछ 100 किमी के क्षेत्र में मौजूद हैं। परिवार और दोस्‍तों के साथ यादगार छुट्टियां मनाने के लिए इन जगहों पर आप आराम से पहुंच सकते हैं। यह सभी जगहें खूबसूरत और नेचर के करीब हैं। अगर आप इस वीकेंड या न्‍यू ईयर हॉलीडे का प्‍लान कर रहे हैं तो परिवार और दोस्‍तों के साथ यहां पहुंच सकते हैं। ये जगहें बच्‍चों को भी खूब पसंद आएंगी। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शानदार जगहों के बारे में बता रहे हैं।

संबंधित खबरें

1. डीग, राजस्थान

गुरुग्राम से करीब 60 किलीमीटर दूर राजस्‍थान के भरतपुर जिले में स्थित डीग छोटा सा खूबसूरत शहर है। 18 वीं शताब्दी में महाराजा सूरज महल द्वारा इस जगह को स्थापित किया गया था। यह जगह अपने शानदार महलों और ट्रेडिशनल बाजारों के लिए फेमस है। यहां पर कुछ ही किमी दूरी पर वर्ल्‍ड फेमस भरतपुर बर्ड सैंचुरी भी है।

संबंधित खबरें

2. मथुरा, उत्तर प्रदेश

मथुरा को भारत की सबसे पवित्र जगहों में से एक माना जाता है। यह भगवान कष्‍ण की जन्‍मस्‍थली है। आध्यात्मिक ज्ञान पाने के लिए यहां पर देश-विदेश के लोगों की भीड़ लगी रहती है। यह गुरुग्राम से करीब 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस शहर में ऐतिहासिक और धार्मिक दोनों महत्व के कई स्थल हैं। वीकेंड और हॉलीडे पर आप पूरे परिवार के साथ यहां आ सकते हैं। यहां भीड़ जरूर है लेकिन आपको शांति महसूस होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed