Best place to Visit in Gurugram: नए साल पर आप भी करिए गुरुग्राम के प्राचीन मंदिरों के दर्शन, साल भर बरसेगी कृपा

Best Places to Visit Gurugram: गुरुग्राम को जितनी पहचान खूबसूरत मॉल, पब और शानदार कैफों के कारण मिली है, उतनी ही पहचान यहां के प्राचीन मंदिरों से भी मिली है। यहां पर कई ऐसे प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहां पर आप अपने परिवार के साथ पहुंचकर भगवान के दर्शन कर मन्‍नत मांग सकते हैं। इन मंदिरों में नए साल पर हजारों भक्‍तों की भीड़ उमड़ती है।

गुरुग्राम का शीतला माता मंदिर

मुख्य बातें
  • देशभर से भक्‍त आते हैं शीतला माता के मंदिर
  • सीता राम मंदिर है प्रेम और भक्ति का प्रतीक
  • दिगंबर मंदिर में मिलती है शांति और अध्यात्म

Best place to Visit in Gurugram: गुरुग्राम को साइबर सिटी के तौर पर पूरी दुनिया में पहचान मिली हुई है। यहां के खूबसूरत मॉल, पब और कैफे में नए साल पर युवाओं और कपल्‍स की भीड़ उमड़ती है। इसके अलावा गुरुग्राम को शानदार मंदिरों के लिए भी जाना जाता है। गुरुग्राम के मंदिर भले ही वास्‍तुकला के अनोखे उदाहरण न हों, लेकिन यहां पर भी कई प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर मौजूद हैं। इस नए साल पर अगर आप कहीं बाहर घूमने नहीं जा रहे तो गुरुग्राम के इन शानदार मंदिरों में अपने परिवार के साथ पहुंच कर दर्शन कर सकते हैं। इन मंदिरों की दूर दूर तक मान्‍यता है।

शीतला माता मंदिरयह मंदिर हिंदू देवी शीतला माता को समर्पित है। यह गुरुग्राम की एक शांतिपूर्ण और प्राचीन जगह है। मान्‍यता के अनुसार, शीतला देवी चेचक रोग से जुड़ी हुई हैं, इसलिए अगर भक्‍त सच्‍चे मन से इनकी पूजा आस्था करे तो वह इस रोग से मुक्ति पा जाता है। यहां पर प्रतिदिन हजारों भक्‍तों की भीड़ उमड़ती है। यहां पर नए साल पर बड़ी संख्‍या में लोग मां के दर्शन करने पहुंचते हैं।

सीता राम मंदिरअशोक विहार इलाके में स्थित सीता राम मंदिर शहर के सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है। धर्म और प्रेम का प्रतीक यह मंदिर सिया राम को समर्पित है। इस मंदिर की संरचना तीन गुंबद में हुई है। इस मंदिर में गुरुद्वारे के कई अनुष्ठानों का भी पालन होता है। यह मंदिर शाम के समय बेहद खूबसूरत नजर आता है। यहां पर दर्शन करने दूसरे राज्‍यों के भक्‍त भी आते हैं।

End Of Feed