Hill Station Near Gurugram: गुरुग्राम से कुछ घंटे की दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, भूल जाएंगे शिमला-मसूरी
Best Places to Visit in Gurugram: अगर आप शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी को छोड़ वीकेंड हिल स्टेशन पर शांति से गुजारना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जो गुरुग्राम से कुछ ही घंटे की दूरी पर स्थित हैं। यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आसानी से वीकेंड की छुट्टियां मना सकते हैं।
खूबसूरत नौकुचियाताल का एक दृश्य
- गुरुग्राम से 300 किमी की दूरी पर स्थित हैं ये हिल स्टेशन
- पर्यटकों की भीड़ भाड़ से दूर और नेचर के करीब हैं ये जगह
- यहां पर आपको प्राकृतिक सुंदरता के साथ मिलेगा बहुत कुछ
पंगोट
उत्तराखंड का पंगोट हिल स्टेशन काफी खूबसूरत है। यहां पर आपको शांति के साथ प्रकृति का अलग नजारा देखने को मिलेगा। यह जगह गुरुग्राम से करीब 300 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ एक अच्छा वीकेंड मना सकते हैं। यहां आपको कई तरह के जंगली जीव-जंतु भी देखने को मिल जाएंगे।
कनातालउत्तराखंड का कनाताल भी वीकेंड ट्रिप के लिए एक शानदार जगह है। यहां पर आप प्रकृति के खूबसूरत नजारों और नदियों का लुत्फ उठा सकते हैं। यह जगह गुरुग्राम से मात्र 340 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां पर आप कुछ ही घंटे की ड्राइव कर पहुंच सकते हैं। यहां पर आपको भीड़ भी कम मिलेगी। और महसूस करेंगे कि आप प्रकृति की गोद में बैठे हैं।
नौकुचियातालनौकुचियाताल नैनीताल के पास ही में स्थित है। वहीं, गुरुग्राम से इस हिल स्टेशन की दूरी 350 किमी के करीब है। यह छोटा सा हिल स्टेशन अपनी नौ कोनों वाली झील के लिए प्रसिद्ध है। यह झील हरे-भरे जंगलों, सीढ़ीदार खेतों और विशाल पहाड़ों से घिरी हुई है। यहां पर आप बोटिंग का भी मजा उठा सकते हैं। यह जगह ट्रैकिंग के लिए लोगों को बहुत पसंद आती है।
लैंसडाउन
यह हिल स्टेशन ओक और देवदार के जंगलों के बीच बसा है। यहां पर बने औपनिवेशिक युग के घर और ताजी हवा आपको अलग दुनिया का एहसास कराएगी। यहां आप सनराइज और सन सेट के मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यहां का कालागढ़ वन्यजीव अभयारण्य भी देखने लायक खूबसूरत जगहों में आता है। यह हिल स्टेशन गुरुग्राम से 270 किमी दूर स्थित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited