Best Places To Celebrate Valentine Day in Gurugram: वेलेंटाइन डे पर कपल्स के घूमने के लिए ये हैं सबसे बेस्ट जगह

Best Places To Celebrate Valentine Day in Gurugram: गुरुग्राम शहर अपने मॉल, क्‍लब, पब, बार और डिस्कोथेक के लिए पूरे दिल्‍ली-एनसीआर में फेमस है। इसके अलावा यह जगह अपने प्राकृति खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। इन जगहों पर आप वैलेंनटाइन पर अपनी गर्लफेंड या पार्टनर के साथ दिनभर घूम सकते हैं।

डीएलएफ साइबर हब

मुख्य बातें
  • डीएलएफ साइबर हब कैफे-रेस्तरां और शॉपिंग सेंटर के लिए फेमस
  • सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान में पार्टनर के साथ बिताएं क्वालिटी टाइम
  • नेचर लवर्स के लिए दमदमा झील हैं एक खूबसूरत और दर्शनीय स्थल


Best Places To Celebrate Valentine Day in Gurugram: गुरुग्राम को साइबर सिटी के नाम से जाना जाता है। इस शहर का दिन जहां काफी तेज रफ्तार रहता है, वहीं यहां की रातें काफी हसीन होती हैं। यहां के मॉल, क्‍लब, पब, बार और डिस्कोथेक पूरे दिल्‍ली-एनसीआर में फेमस हैं। इसके अलावा भी इस शहर में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां पर आप अपनी गर्लफेंड या पार्टनर के साथ दिनभर घूम सकते हैं। इस वैलेंनटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह पर घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो गुरुग्राम के इन बेस्‍ट जगहों पर जा सकते हैं। यह सभी जगह कपल्‍स के घूमने के लिए बेस्‍ट है।

संबंधित खबरें

डीएलएफ साइबर हबगुरुग्राम का डीएलएफ साइबर हब कपल्‍स के बीच बहुत फेमस है। यह एक कॉर्पोरेट पार्क है। यहां पर आपको कई सारे टॉप ब्रांड के प्रीमियम कैफे-रेस्तरां, बार, क्‍लब और शॉपिंग सेंटर मिल जाएंगे। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ खुलकर अपने वैलेंनटाइन को इंज्वॉय कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

लेजर वैली पार्ककपल्‍स के घूमने के लिए लेजर वैली पार्क बेहद सुंदर जगह है। यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ सुबह से शाम तक घूम सकते हैं। पार्क में आप अपने पार्टनर के साथ बातचीत करते हुए फूलों के बीच बने ट्रैक पर दूर तक चल सकते हैं। इसके अलावा बगीचे में लगे बेंच पर बैठकर संगीतमय फव्वारे का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा पार्क के अंदर मौजूद कैफे में भीड़ से दूर लजीज खाने का भी मजा ले सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed