Best Places To Celebrate Valentine Day in Gurugram: साइबर सिटी में वैलेंटाइन वीक को ऐसे बनाए रोमांटिक

Best Places To Celebrate Valentine Day in Gurugram: इस प्रपोज डे अगर आप किसी खास के सामने अपने प्रेम का इजहार करना चाहते हैं और रोमांटिक जगह के तलाश में हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं। आप अपने पार्टनर के साथ गुरुग्राम के इन चार रोमांटिक और खूबसूरत जगह पर आ सकते हैं।

गुरुग्राम का किंगडम ऑफ ड्रीम्स

मुख्य बातें
  • टिकली बॉटम का हर लम्‍हा होगा मस्‍ती भरा और रोमांटिक
  • सेक्टर-29 के क्‍लबों की नाइट लाइफ जीवनभर रहेगी याद
  • किंगडम ऑफ ड्रीम्स में पार्टनर को करें फिल्‍मी स्‍टाइल में प्रपोज


Best Places To Celebrate Valentine Day in Gurugram: मोहब्बत का इजहार करना सबसे जरूरी है। अगर आप किसी से प्‍यार कर रहे हैं तो उसे खुलकर अपने दिल का हाल बताएं, लेकिन कई बार प्रेम-प्रेमिका को अपने दिल की बात कहने के लिए न तो रोमांटिक माहौल मिल पाता है और न ही शब्द। ऐसे में प्‍यार का रिश्‍ता उलझता जाता है। अगर आप भी किसी को प्‍यार करते हैं, लेकिन कहने से डर रहे हैं तो इस प्रपोज डे पर अपने दिल का हाल बताने से न चूकें। अगर आपको लगता है कि प्रपोज करने के लिए आपको रोमांटिक माहौल नहीं मिल रहा है तो निराश न हों। यहां हम आपको गुरुग्राम के चार ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप खुलकर अपने दिल की बात बता सकते हैं।

संबंधित खबरें

टिकली बॉटमटिकली बॉटम लुटियन स्‍टाइल की बेहद शानदार हवेलियां हैं। यहां पर आपको अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक और मस्ती भरा लम्‍हा गुजराने के लिए खूबसूरत गार्डन, स्विमिंग पूल, गोल्फ के साथ बेहरीन रेस्‍टोरेंट में स्‍वदिष्‍ट लंच और डिनर करने का मौका मिलेगा। यहां के गार्डन के बीच या फिर गोल्‍फ खेलते हुए आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं। क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने के लिए कलप्‍स के बीच फेमस यह जगह गुरुग्राम से करीब 18 किमी की दूरी पर है।

संबंधित खबरें

शेखावटीगुरुग्राम जयपुर हाईवे पर स्थित शेखावत एक ऐतिहासिक स्थल है। यह जगह सुंदर हवेलियों से भरा पड़ा है। इनमें आपको म्यूरल्स और वॉल पेंटिंग्स की नायब कारीगरी देखने को मिलेगी। इसे दुनिया की सबसे बड़ी ओपन-एयर गैलरी के तौर पर भी जाना जाता है। यह जगह प्रेमी जोड़ों के लिए किसी स्‍वर्ग से कम नहीं है। यहां आपको ट्रेडिशनल फूड्स और कल्‍चर देखने को मिल जाएगा। गुरुग्राम से आप कुछ घंटे में यहां पहुंच सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed