बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय का गुरुग्राम में एनकाउंटर, दोनों राज्यों की पुलिस ने दिया अंजाम

हरियाणा के गुरुग्राम में एक मुठभेड़ में बिहार का कुख्यात अपराधी सरोज राय को मार दिया गया। सरोज राय पर 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

सांकेतिक फोटो।

बिहार का कुख्यात अपराधी-गैंगस्टर सरोज राय को गुरुग्राम में एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। सरोज राय पर बिहार पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था। सरोज राय पर दर्जनों मामले दर्ज हैं और कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुका था।

मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि सरोज राय गुरुग्राम में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें सरोज राय मारा गया। मुठभेड़ में बिहार पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है।

32 से अधिक मामले दर्ज

आपको बता दें कि सरोज राय पर बिहार में 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। वह कई सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था। मौके से सरोज राय का एक साथी फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

End Of Feed