Palwal Fire Video: खुदाई के दौरान PNG गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट, आग में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत

पलवल में पीएनजी गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट होने से आग लग गई। इस हादसे में तीन दुकानें और एक जेसीबी मशीन भी आग की चपेट में आ गई। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू लिया है। इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

पलवल में PNG पाइपलाइन में ब्लास्ट

PNG Gas Pipeline Blast in Palwal: हरियाणा के पलवल में खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया और जोरदार आग लग गई। इस दौरान 6 दुकानें और खुदाई कर रही जेसीबी मशीन भी आग की चपेट में आ गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया।

ज्यादा गहरी खुदाई के कारण हुआ ब्लास्ट

यह घटना पलवल में पुराना जीटी रोड पर लाजपत राय पार्क के पास की है। जहां पेयजल पाइपलाइन में लीकेज को ठीक करने के लिए जेसीबी मशीन खुदाई कर रही थी। इसी दौरान अधिक गहराई में खुदाई करने के कारण पीएनजी गैस पाइपलाइन लीक हो गई। जिससे पीएनजी गैस का लीक होने लगी , जिससे धमाका हो गया और आग लग गई।

End Of Feed