Bomb Threat: NCR के दो बड़े मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, इलाके में दहशत का माहौल, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद

Bomb Threat: गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल और नोएडा के डीएलएफ मॉल को बम से उड़ाने का धमकी भरे ईमेल के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ता मौजूद है और मॉल को खाली करवा दिया गया है।

NCR के दो बड़े मॉल को बम से उड़ाने की धमकी

Bomb Threat: गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल और नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी से भरा एक ईमेल मिला। बम की धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड टीम और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। बम की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें कि गुरुग्राम पुलिस ने एंबियंस मॉल और नोएडा पुलिस ने डीएलएफ मॉल को खाली करवा लिया है। पुलिस और बम निरोधक दस्ता मॉल में तैनात है और मॉल की तलाशी ली जा रही है।

मॉल को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमे

गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल को दोपहर 12 बजे बम से उड़ाने की धमकी की सूचना मिली। बम की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मॉल को खाली करवाया गया है। गुरुग्राम पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मॉल में मौजूद है और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। एएनआई के अनुसार, हरियाणा चीफ सिविल डिफेंस मोहित शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे गुरुग्राम जिला प्रशासन को एक ईमेल मिला, जिसमें सभी मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। बम की धमकी भरे ईमेल के बाद जिला प्रशासन ने मॉल की तलाशी लेने का अभियान शुरू कर दिया है। इस कार्य में डॉग स्क्वायड और सिविल डिफेंस टीम जुटी हुई है।

End Of Feed