Ambala: होटल के बाउंसर ने की मैनेजर और स्टाफ धुनाई, बदमाशों को बुलाकर जमकर चलाए लाठी-डंडे, आरोपी फरार

Ambala Crime: अंबाला के एक होटल में सुरक्षा करने के लिए तैनात बाउंसर ने बदमाशों को बुलाकर होटल के मैनेजर और स्टाफ की जमकर पिटाई की। पुलिस ने सीसीटीवी और पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Ambala Crime: हरियाणा के अंबाला में एक होटल में तैनात बाउंसर ने होटल के मैनेजर और स्टाफ के लोगों की जमकर पिटाई की और मौका देख वहां से फरार हो गया। इसकी एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि जिस बाउंसर को होटल की सुरक्षा के लिए रखा गया था उसी ने स्टाफ की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि बाउंसर ने अन्य बदमाशों को बुलाकर मैनेजर और स्टाफ पर जमकर लाठी-डंडे चलाए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो गए थे।

बाउंसर ने बदमाश बुलाकर की मैनेजर और स्टाफ की पिटाई

होटल में मैनेजर और स्टाफ के लोगों के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि बाउंसर और उसके बुलाने पर आए बदमाशों ने मैनेजर और स्टाफ को इतना मारा है कि उन्हें कई जगह पर गंभीर चोट आई है। कई लोगों को टांके भी लगे हैं। पुलिस ने बताया कि यह घटना 31 दिसंबर को हुई कपल पार्टी के बाद की है। पीड़ित मैनेजर ने बताया कि साल के अंतिम दिन (31 दिसंबर 2024) को उनके होटल में कपल पार्टी हुई थी। पार्टी खत्म होने के बाद वाइंड अप का काम चल रहा था, तभी अचानक 10-12 लड़के आए और बाउंसर के कहने पर उन पर हमला कर दिया गया। मैनेजर को बचाने आए स्टाफ पर भी बदमाशों ने लाठियां बरसा दी। बदमाशों द्वारा मैनेजर और स्टाफ के लोगों के लिए अभद्र भाषा की प्रयोग किया गया।

मारपीट की वारदात को अंजाम देने बाद बाउंसर और बदमाश मौके से फरार हो गए। ये पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने वीडियो और पीड़ित की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपियों की खोज की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा की आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed