Gurugram: शीतला माता में शुरू हुआ चैत्र मेला, एक माह तक मिलेगा 24 घंटे दर्शन, ऐसे पहुंचें मंदिर

Gurugram News: प्राचीन श्री माता शीतला मंदिर का चैत्र मेला शुरू हो गया है। मेला में भक्‍तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां आसपास के राज्‍यों से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इनके लिए बस स्‍टैंड और रेलवे स्‍टेशन से हर आधे घंटे में सिटी बस का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा मेला क्षेत्र में तीन वाहन पार्किंग भी बनाया गया है।

Gurugram Chaitra Mela

माता के दर्शन करने के लिए लाइन में लगी भक्‍तों की भीड़

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • मंदिर में इस समय 24 घंटे माता दर्शन की सुविधा
  • रेलवे स्‍टेशन और बस स्‍टैंड से हर आधे घंटे में बस सुविधा
  • मंदिर के पास बनाया गया तीन वाहन पार्किंग

Gurugram News: गुरुग्राम के प्रसिद्ध और प्राचीन श्री माता शीतला मंदिर का चैत्र मेला शुरू हो गया है। मेला शुरू होते ही मंदिर में भक्‍तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। आसपास के राज्‍यों से हजारों लोग अपने परिवार के साथ माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे। मंदिर में इस समय 24 घंटे दर्शन और भजन कीर्तन चल रहा है। मंदिर के बाहर प्रसाद, शृंगार की सामग्री, खिलौनों और खाने-पीने की सैकड़ों दुकानें सज गई है। इन श्रद्धालुओं के लिए जिला और मंदिर प्रशासन द्वारा सभी सुविधाओं की व्‍यवस्‍था की गई है। मां की अरती को लाइन देखने के लिए मंदिर परिसर के अंदर जगह-जगह पर एलईडी लगाई गई है। इसके अलावा सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए गुरुग्राम पुलिस के साथ गृह रक्षी बल को भी तैनात किया गया है।

मंदिर के अधिकारी यज्ञ दत्त शर्मा ने बताया कि मंदिर के मुख्य प्रशासक निगमायुक्त पीसी मीणा और कार्यवाहक प्रशासक सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह लगातार मंदिर का दौरा कर यहां के हालात का जायजा ले रहे हैं। इस चैत्र मेले में दिल्‍ली-एनसीआर और हरियाणा के अलावा यूपी, राजस्‍थान, हिमाचल प्रदेश और पंजाब से भी रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। इनके लिए गुरुग्राम रेलवे स्‍टेशन और बस स्‍टेशन से सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। ये बसें हर आधे घंटे के अंतराल में मेला परिसर के लिए चल रही हैं। इसके अलावा इन जगहों से मंदिर आने के लिए शेयरिंग ऑटो भी चल रही हैं।

चैत्र मेला 6 अप्रैल तक चलेगा, नवरात्र में सबसे ज्‍यादा भीड़ बता दें कि शीतला माता मंदिर के प्रसिद्ध चैत्र मेले की विधिवत शुरूआत वीरवार को हुआ है। आज इस मेले का दूसरा दिन है, लेकिन अभी से मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्‍तों की लंबी लाइन लगी है। यह मेला 6 अप्रैल तक चलेगा। अधिकारियों के अनुसार अभी मेले की शुरुआत हुई है, इसलिए अभी भीड़ कंट्रोल में है। नवरात्र के समय भक्‍तों की संख्‍या लाखों तक में पहुंच जाती है। यहां आने वाले भक्‍तों के लिए गुरुग्राम प्रशासन द्वारा पानी के टैंकर, अस्थाई शौचालय, स्वास्थ्य शिविर और तीन एंबुलेंस की व्‍यवस्‍था की गई है। इस मेले में प्राइवेट वाहनों से आने वाले लोगों के लिए मंदिर के परमानेंट पार्किंग स्‍थल के अलावा पास में दो अन्‍य वाहन पार्किंग भी बनाया गया है। अधिकारियों के अनुसार जरूरत पड़ने पर पार्किंग एरिया में विस्‍तार किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited