Gurugram News : सीएम खट्टर ने राहगीरी कार्यक्रम में लिया हिस्‍सा, खेल और योग से फिट रहने का दिया संदेश, देखें PHOTOS

Gurugram News : राहगीरी कार्यक्रम में निजी और सरकारी स्कूल के तबरीबन डेढ़ हजार से बच्‍चों ने भाग लिया। उनको प्रोत्‍साहित करने के लिए सीएम खट्टर ने उन्‍हें योग, व्‍यायाम और खेल से जुड़े रहने का संदेश दिया।

​CM Manohar Lal Khattar, Gurugram News, Haryana Latest News

कार्यक्रम में मौजूद बच्‍चों के साथ सीएम खट्टर। (@mlkhattar)

Gurugram News : गुरुग्राम के सेक्टर-79 में रविवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस राहगीरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। यहां पर साइकिलिंग के माध्‍यम से सीएम खट्टर ने लोगों को फिट इंडिया का संदेश देकर इसका महत्‍व समझाया। इसके अलावा उन्‍होंने गुरुग्राम के सभी लोगों को आश्‍वस्‍त किया कि, खेड़की दौला टोल प्लाजा को अतिशीघ्र शिफ्ट किए जाने काम किया जाएगा। बताया कि खेड़की दौला टोल प्लाजा को पचगांव या द्वारका एक्सप्रेसवे के पास स्‍थानांतरित किया जाएगा ताकि जनता को निजात मिल सके। राहगीरी के इस कार्यक्रम की सभी फोटोज मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कीं।

कार्यक्रम में हजारों लोगों ने लिया हिस्‍सा

राहगीरी कार्यक्रम में निजी और सरकारी स्कूल के तबरीबन डेढ़ हजार से बच्‍चों ने भाग लिया। उनको प्रोत्‍साहित करने के लिए सीएम खट्टर ने उन्‍हें योग, व्‍यायाम और खेल से जुड़े रहने का संदेश दिया। वहां मौजूद अन्‍य लोगों से सीएम ने अपील करते हुए कहा कि, वे लोग पर्यावरण और जल संरक्षण की दिशा में काम करें। बता दें कि राहगीरी कार्यक्रम में योग के लिए एक मंच अलग से लगाया गया था। इसके माध्‍यम से लोगों को बताया जा रहा था कि कौन कौन से योग करके वे शरीर को स्‍वस्थ और फिट रख सकते हैं। राहगीरी में कबाड़ चीजों को रिसाइकल करके अन्‍य सामान बनाने और उन्‍हें दोबारा से प्रयोग में लाने के बारे में भी बताया गया।

हरियाणा उदय कार्यक्रम की भी होगी शुरुआत

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि आगामी दिनों में वे हरियाणा उदय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, ताकि सरकारी और जनकल्‍याणकारी योजनाओं के बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को जानकारी हो सके। उन्‍होंने बताया कि, इस कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्‍य यही है कि, राज्‍य और केंद्र सरकार की योजनाओं से प्रदेश के ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग लाभान्वित हो सकें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited