विदेशी नस्ल के इन कुत्तों को पालने से पहले पढ़ लें ये खबर, गुड़गांव में 11 ब्रीड पर लग गया है बैन

Ban on pet dogs in Gurugram : गुड़गाव में जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) को विदेशी नस्ल के 11 कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया है। आयोग ने एमसीजी को इन कुत्तों को अपने अधीन लेने और उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए कहा है।

आयोग ने इन विदेशी नस्ल के कुत्तों के पालने पर बैन लगा दिया है।

मुख्य बातें
  • जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) को निर्देश जारी किया है
  • आयोग ने विदेशी नस्ल के इन 11 कुत्तों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने और उन्हें अपनी कस्टडी में लेने का निर्देश दिया है
  • कुत्तों के मालिकों ने आयोग के इस फरमान को बेतुका और तानशाही बताया है, निर्देश का लोग कर रहे विरोध

Ban on pet dogs : जानवरों से लगाव एवं प्रेम के चलते लोग उन्हें पेट्स के रूप में पालते हैं तो कुछ लोग इनके जरिए अपना रसूख दिखाते हैं। हाल के वर्षों में विदेशी नस्ल के कुत्ते पालने का चलन बढ़ा है। साथ ही इन विदेशी नस्ल के कुत्तों के हमलों के मामले भी बढ़े हैं। कई जगहों पर कुत्तों के हमलों लोगों की जान गई है तो कहीं लोग घायल हुए। विदेशी कुत्तों की इन आक्रामकता को देखते हुए इन पर रोक लगाने की मांग उठी। बढ़ते खतरों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हुआ।

संबंधित खबरें

विदेशी नस्ल के 11 कुत्तों पर प्रतिबंध

संबंधित खबरें

गुड़गाव में जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) को विदेशी नस्ल के 11 कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया है। आयोग ने एमसीजी को इन कुत्तों को अपने अधीन लेने और उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए कहा है। आयोग के इस फरमान के बाद इन कुत्तों के मालिक असमंजस और पसोपेश में हैं। विदेशी नस्ल के कुत्तों के मालिकों ने इस फरमान को बेतुका और तानाशाही बताया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed