Gurugram: डीएलएफ फेज-2 के ओकवुड एस्टेट में गिरा स्लैब, 2 कारें क्षतिग्रस्त; निर्माण कंपनी ने किया खेल

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 के ओकवुड एस्टेट में कंक्रीट स्लैब गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई। निर्माण कंपनी ने निर्माण के समय घटिया सामाग्री का इस्तेमाल किया है।

ओकवुड एस्टेट में गिरा स्लैब

गुरुग्राम: डीएलएफ फेज-2 के ओकवुड एस्टेट में 20 फुट का कंक्रीट स्लैब भर भराकर ढह गया, जिसकी चपेट में आई दो कारें छतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय निवासियों ने निर्माण कंपनी को जिम्मेदार ठहराते है। कॉन्डोमिनियम के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने कहा कि गुरुवार शाम डीएलएफ फेज दो में ओकवुड एस्टेट कॉन्डोमिनियम के डी टॉवर में दो कारों पर 20 फीट लंबा और 2.5 फीट चौड़ा कंक्रीट स्लैब गिर गया। हालांकि, हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं। स्लैब कॉन्डोमिनियम में एक टावर के निर्माण का हिस्सा था।

ओकवुड एस्टेट में 300 फ्लैट

दरअसल, एमजी रोड के पास स्थित ओकवुड एस्टेट में 300 फ्लैट वाले चार टावर हैं। कॉन्डोमिनियम की देखरेख करने वाले ओकवुड एस्टेट कॉन्डोमिनियम एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि जो स्लैब गिरा है, उसमें मजबूत सामाग्री और सरिया आदि का कम थी। लिहाजा, यह हादसा हुआ था।

हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से विपिन यादव ने कहा कि हमने डीएलएफ के पास शिकायत दर्ज कराई है। उनसे संरचनात्मक ऑडिट करने को कहा है। फिलहाल, इमारत के विभिन्न हिस्सों में मरम्मत की है, लेकिन स्लैब के इस हिस्से को नहीं छुआ गया।

End Of Feed