हम पर नहीं लागू होतीं COVID Guidelines- बोले किसान नेता राकेश टिकैत, बर्क ने कहा- ये सिर्फ 'सियासी वायरस'

Coronavirus in India: किसान नेता राकेश टिकैत ने यह भी दावा किया कि सरकार पक्षपात कर रही है। जिसने भी आंदोलन के गाने गाए, उसी के घर पर छापे डाले और उसी को परेशान किया गया।

किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि उन पर कोरोना वायरस की गाइडलाइंस लागू नहीं होती हैं। यह बात रविवार (25 दिसंबर, 2022) को उन्होंने उस सवाल के जवाब में कहीं, जब पत्रकारों ने टिकैत से पूछा था कि किसान आंदोलन न करें, इसलिए कोरोना की बात लाई जा रही है। गाइडलाइंस आ रही हैं, आप इस पर क्या कहेंगे?
संबंधित खबरें
वह इस बोले- ये लोग राजस्थान में अपनी यात्रा निकाल रहे हैं, वहां कोरोना नहीं है क्या?...ये गुजरात में निकाल रहे हैं...बीजेपी के लोग बड़ी बैठकें कर रहे हैं। कोरोना तो वहां पर भी होगा। हम पर कोरोना की गाइडलाइंस लागू नहीं होतीं। हमारा आंदोलन पहले भी चल रहा था और आगे भी शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहेगा।
संबंधित खबरें
उन्होंने यह भी बताया कि 26 जनवरी को हरियाणा के जींद में बड़ी पंचायत की जाएगी, जहां पर सब जगह से लोग आएं। वे अपने-अपने ज्ञापन देंगे। चूंकि, लोग ट्रैक्टर चलाना और सरकार 26 तारीख न भूल जाए, लिहाजा ट्रैक्टर मार्च भी होगा और पंचायत भी की जाएगी। दिल्ली में मार्च में कार्यक्रम होना है, जिसकी तारीख तय की जाएगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed