Coronavirus Updates : गुरुग्राम ने तोड़े कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में सबसे ज्‍यादा मामले सामने आए

Coronavirus Updates in Haryana : हरियाणा में सबसे ज्‍यादा कोरोना के केस कहीं पर मिले हैं तो गुरुग्राम में। पिछले 24 घंटों में यहां पर 113 कोरोना के केस सामने आए हैं। जिसे देखते हुए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि गुरुग्राम कोरोना का हॉटस्‍पॉट क्षेत्र है।

Coronavirus Updates in Haryana, Covid Updates Today, Coronavirus in India

हरियाणा में गुरुग्राम हॉटस्‍पॉट क्षेत्र में है। (सांकेतिक फोटो)

Coronavirus Updates in Haryana : कोरोना वायरस को लेकर देश भर में खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। इसे लेकर हरियाणा को केंद्र सरकार सतर्कता बरतने के आदेश दे दिए हैं। दरअसल, बीते 24 घंटे में यहां पर 320 कोरोना के केस सामने आए हैं। कोरोना के ये मामले 5644 सैंपल की जांच के आधार पर बताए गए हैं। वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि केंद्र की साप्‍ताहिक रिपोर्ट में हरियाणा में 9 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि रिपोर्ट में 22 से 28 अप्रैल का डाटा शामिल किया गया है। ये भी कहा जा रहा है कि केंद्र ने हरियाणा सरकार को ध्यान देने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि हरियाणा में बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए मामलों में से पॉजीटिविटी रेट में 3% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

गुरुग्राम बना हॉटस्पॉट

हरियाणा में सबसे ज्‍यादा कोरोना के केस कहीं पर मिले हैं तो गुरुग्राम में। पिछले 24 घंटों में यहां पर 113 कोरोना के केस सामने आए हैं। जिसे देखते हुए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि गुरुग्राम कोरोना का हॉटस्‍पॉट क्षेत्र है। जहां एक ओर गुरुग्राम टॉप पर है तो वहीं, दूसरे नंबर पर पंचकूला जिला है, जहां पर 46 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गुरुग्राम में सक्रिय केस भी सबसे ज्‍यादा

पूरे हरियाणा में 3807 सक्रिय कोरोना केस 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड किए गए हैं। इसी के साथ सक्रिय कोरोना के केस के मामले में भी गुरुग्राम टॉप पर है। यहां 1588 मामले दर्ज किए गए हैं। सभी जिलों की बात की जाए तो फरीदाबाद में 346, पंचकूला में 271 और रोहतक में 443 सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं। वहीं कोरोना से अब तक 455 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। जिसमें से सबसे अधिक 89 लोग गुरुग्राम में ठीक हुए हैं।

राज्‍य का रिकवरी रेट भी जानें

कोरोना संक्रमण से ठीक होने का रेट 98.63 प्रतिशत हरियाणा में दर्ज किया गया है। हालांकि सबसे बड़ी राहत की बात तो ये है कि हरियाणा में कोरोना से मृत्यु दर 1% पर स्थिर है। वहीं एक्‍सपर्ट्स बताते हैं क‍ि मई के महीने में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से पैर पसार सकता है। इसलिए सभी कोविड से बचने के लिए गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited