Cyber Crime : सावधान ! Whatsapp पर आया लिंक एक सेकेंड में कर देगा कंगाल, गुरुग्राम के शख्‍स ने यूं गंवाए लाखों

Cyber Crime : पालम विहार के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्‍होंने बताया है क‍ि विगत पांच मई को उनके मोबाइल पर दो अकाउंट से रुपये डेबिट होने के कई मैसेज आए।

साइबर क्राइम। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Cyber Crime : अगर आपके मोबाइल फोन के इनबॉक्‍स या Whatsapp पर बार-बार कोई लिंक आ रहा है तो सावधान हो जाइए। आपका एक बार उस लिंक को क्लिक करना कंगाल कर सकता है। दरअसल, ऐसा ही कुछ पालम विहार निवासी एक शख्स के साथ हुआ है। जिस समय उनका बेटा वीडियो गेम खेल रहा था ठीक उसी समय उनके फोन पर कई लिंक आए और गलती से लिंक ओपन हो गया, जिसके बाद उनके अकाउंट से 6 लाख 75 हजार रुपये गायब हो गए। घटना का पता चलने के बाद पीडि़त जब तक कुछ समझ पाता तब तक उसके खाते से रुपये ट्रासंफर हो चुके थे।

संबंधित खबरें

दोनों अकाउंट से गायब हुए रुपये

संबंधित खबरें

पालम विहार के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्‍होंने बताया है क‍ि विगत पांच मई को उनके मोबाइल पर दो अकाउंट से रुपये डेबिट होने के कई मैसेज आए। जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक उनके खातों से लाखों की रकम गायब हो चुकी थी। इस पर उन्‍होंने कस्‍टमर केयर को कॉल किया और सभी खातों को ब्लॉक कराया। बताया कि एक बैंक खाते से दो लाख पांच हजार, 38 हजार 888, एक लाख, 32 हजार, दो लाख 50 हजार रुपये क्रमश: डेबिट हुए। वहीं, दूसरे बैंक अकाउंट से 50000 रुपये कट गए। पीडि़त का कहना था कि उन्‍होंने इस दौरान किसी भी अंजान कॉल को रिसीव नहीं किया था फिर भी पैसे कट गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed