Murder: बदबू से गूंज रहा था घर, बाथरूम में सड़ गए थे मां-बेटे के शव; कंकाल देख पुलिस के उड़े होश

हरियाणा के जींद स्थित एक बंद मकान से महिला और बच्चे का शव बरामद हुआ है। हत्यारों ने बाथरूम के अंदर दुपट्टे से गला घोंटकर दोनों की हत्या की है।

जींद में सोमवार को एक बंद मकान से एक महिला और बच्चे का सड़ा-गला श‍व बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, ये शव सफीदों के वार्ड नंबर दो स्थित कालोनी में एक बंद पड़े मकान के बाथरूम से बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक उमेद सिंह और सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने मौके का मुआयना कर बाथरूम का दरवाजा खोला तो वहां से एक महिला व बच्चे का शव बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि शव कंकाल के रूप में जमीन पर पड़े हुए थे। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए और जांच में पाया कि इनमें से एक कंकाल महिला का है, जिसके गले में चुन्नी थी और उसकी चुन्नी से गला दबाकर हत्या की गई जबकि दूसरा कंकाल एक बच्चे का है। पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मकान के बाथरूम के अंदर से दो सड़े-गले शव बरामद हुए हैं और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल मकान मालिक के ब्यान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

End Of Feed