Delhi-Mumbai Expressway: दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे बुधवार से शुरू, जानें रफ्तार का मजा लेना कितना पड़ेगा महंगा

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे को आज सुबह 8 बजे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। अब वाहन चालक इस एक्‍सप्रेसवे पर सोहना से दौसा-लालसोट खंड तक सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही आज से इस एक्‍सप्रेसवे पर टोल की वसूली भी शुरू कर दी गई है। एक्‍सप्रेसवे पर लालसोटा तक 9 जगहों पर टोल शुल्‍क वसूली होगी।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर शुरू

मुख्य बातें
  • आज सुबह 8 बजे से एक्‍सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू
  • एक्‍सप्रेसवे पर टोल वसूली के लिए 9 जगह बनाए गए शुल्‍क प्‍लाजा
  • गुरुग्राम से जयपुर तक सफर करने पर देना होगा दो गुना टोल


Delhi-Mumbai Expressway: मार्च 2019 से जिस दिन का लाखों लोगों को इंतजार था, वह घड़ी आखिरकर आज आ गई। आज सुबह 8 बजे देश के सबसे लंबे और खूबसूरत दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे को सफर के लिए खोल दिया गया। अब वाहन चालक गुरुग्राम के सोहना से दौसा-लालसोट खंड तक इस एक्‍सप्रेसवे पर रफ्तार का मजा ले सकते हैं। इस एक्‍सप्रेसवे पर वाहन चालक 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से महज ढाई घंटे में गुरुग्राम से जयपुर पहुंच सकेंगे। हालांकि यह रफ्तार वाहन चालकों को काफी महंगी पड़ने वाली है। क्‍योंकि इस एक्‍सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने के साथ टोल वसूली भी शुरू हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) ने एक्सप्रेसवे के लिए टोल दरें तय कर दी गई हैं।

संबंधित खबरें

आज सुबह से ही इस सेक्‍शन के सभी टोल प्प्‍लाजा पर टोल वसूली शुरू हो गई है। एक्‍सप्रेसवे पर पहला एंट्री-एग्जिट पॉइंट सोहना के अलीपुर में बनाया गया है। यहां से एक्‍सप्रेसवे पर सफर शुरू करने के करीब 12 किलोमीटर बाद हिलालपुर में पहला टोल प्लाजा पड़ता है। सोहना से लालसोट तक के बीच हिलालपुर के अलावा खलीलपुर, कालिंजर, घाटा शमशाबाद, शीतल, पिनान, भंडराजपुर व डूंगरपुर और बड़कापारा में शुल्क प्लाजा बनाए गए हैं। जहां पर आज सुबह से ही टीमों को तैनात कर दिया गया है। यहां पर तैनात टीमें एक्‍सप्रेसवे पर रील बनाने वाले लोगों पर भी नकेल कसेंगी।

संबंधित खबरें

कार चालकों को खर्च करने होंगे कुल 615 रुपयेनैशनल हाइवे- 48 (पुराना दिल्ली-जयपुर हाइवे) की तुलना में मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने पर लगभग दो गुना टोल देना पड़ेगा। हाइवे 48 से से गुरुग्राम और जयपुर के बीच 225 किलोमीटर सफर करने वाले कार चालकों को तीन जगह पर करीब 310 रुपये टोल टैक्स देना पड़ता है। वहीं मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर गुरुग्राम-दौसा-लालसोट खंड के 228.748 किमी पर सफर करने पर वाहन चालकों को कुल 615 रुपये टोल के रूप में देना होगा। इसमें 500 रुपये टोल टैक्स मुंबई एक्सप्रेसवे का और 115 रुपये टोल सोहना रोड पर लगने वाले घामडौज टोल प्लाजा का है। वहीं अगर कार चालक गुरुग्राम से जयपुर तक सफर करता है तो उसे 585 रुपये टोल देना होगा। क्‍योंकि जयपुर जाने वाले वाहन चालक भंउरापुर टोल प्‍लाजा से आगरा-जयपुर हाईवे पर चले जाएंगे। इन वाहन चालकों को डूंगरपुर और बड़कापारा टोल की तरफ नहीं जाना पड़ेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed