गुरुग्राम में बिजली गुल होने पर इस Toll Free Number पर करें फोन, एक कॉल पर मिलेगा समाधान

Gurugram Electricity Complaint Toll Free Number: गुरुग्राम में बिजली गुल होने पर आप घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अपने फोन से एक टोल फ्री नंबर डायल करना है, जहां पर आपको बिजली कटौती की समस्या बताना है और एक कॉल पर समाधान हो जाएगा।

फाइल फोटो।

Gurugram Electricity Complaint Toll Free Number: देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है और फिलहाल गर्मी से कोई राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। ऐसे में इस प्रचंड गर्मी से बचने के लिए बिजली ही एकमात्र उपाय है। गर्मी में पंखा, कूलर, एसी और अन्य उपकरण चलाने के लिए सबसे अधिक बिजली की जरूरत पड़ती है, लेकिन आज कल बिजली भी लुका छिपी का खेल खेल रही है। ऐसे में अगर आप साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में रहते हैं और आप भी बिजली कटौती (Power Cut) जैसी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है। यहां हम आपको बताएंगे कि गुरुग्राम में बिजली गुल (Power Cut in Gurugram) होने पर आप घर बैठे कैसे शिकायत कर सकते हैं, ताकि जल्द से जल्द बिजली से संबंधित समस्या का समाधान हो सके। आइए जानते हैं कि गुरुग्राम में बिजली गुल पर किस टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।

गुरुग्राम में बिजली गुल होने पर कहां करें शिकायत?

अगर आप गुरुग्राम में रहते हैं और बिजली कटौती (Power Cut) की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपके पास कई सारे विकल्प हैं, जहां आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय (Nagar Nigam Office) में जाकर बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपके पास कुछ जानकारियां होनी चाहिए। जैसे- आप किस चीज को लेकर शिकायत करेंगे उसका विषय। शिकायत की श्रेणी, आप किस इलाके के रहने वाले हैं। इसके अलावा आपका का नाम, संपर्क विवरण, पता इत्यादि। ये सभी जानकारी देकर आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

गुरुग्राम में कौन सी कंपनी बिजली सप्लाई करती है?

गुरुग्राम में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) बिजली सप्लाई करती है। इसलिए, जब भी आप शिकायत करें तो इस कंपनी का नाम चुनें, तभी आपकी शिकायत वैलिड होगी और आपकी शिकायत पर कार्रवाई होगी।
End Of Feed