Best Markets in Gurugram for Valentine Shopping: वैलेंटाइन वीक के लिए साइबर सिटी के बाजार तैयार, इन जगहों पर करें जमकर शॉपिंग
Best Markets in Gurugram for Valentine Shopping: वैलेंनटाइन डे शॉपिंग के लिए गुरुग्राम के बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं। यहां की दुकानों पर आपको अपने पार्टनर के लिए एक से बढ़कर एक ट्रेंडी और यूनिक गिफ्ट आइटम मिल जाएंगे। इन बाजारों में गिफ्ट वैरायटी की भरमार है। ये गिफ्ट आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएंगे।
वैलेंटाइन के लिए सज चुके गुरुग्राम के बाजार
मुख्य बातें
- वैलेंटाइन वीक शॉपिंग के लिए सज चुके गुरुग्राम के बाजार
- यहां की दुकानों पर वैलेंटाइन के लिए हर तरह के गिफ्ट आइटम
- यहां के बाजारों में करें कपड़ें और ज्वेलरी से लेकर ट्रेंडी गिफ्ट की शॉपिंग
Best Markets in Gurugram for Valentine Shopping: प्रेम संबंध एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें कई बार मोहब्बत का इजहार करने के लिए शब्द नहीं मिलते। इसलिए लोग गिफ्ट के जरिए अपने दिल की बात अपने पार्टनर से कहना पसंद करते हैं। इस वैलेंटाइन अगर आप भी किसी से अपने दिल की बातें कहना चाहते हैं तो परेशान न हों, सीधे गुरुग्राम चले आइये। यहां के बाजार वैलेंटाइन वीक के लिए सज चुके हैं। यहां की दुकानों में एक से बढ़कर एक गिफ्ट आ चुके हैं। इन दुकानों में आपको अपने पार्टनर को खुश करने के लिए हर कीमत के गिफ्ट मिल जाएंगे। आइये जानते हैं कि आप कहां से अपने पार्टनर के लिए वैलेंटाइन वीक की शॉपिंग कर सकते हैं। संबंधित खबरें
एमजी रोड इस वैलेंटाइन अगर आप अपने पार्टनर को कुछ खास गिफ्ट करना चाहते हैं तो एमजी रोड आ सकते हैं। यहां पर आपको दर्जनों ऐसी आर्चीज गैलरी मिल जाएंगी, जहां से आप यूनिट और टॉप ब्रांड के गिफ्ट आइटम कम कीमत में खरीद सकते हैं। यहां पर आपको मेटेलिक हार्ट, म्यूजिकल हार्ट, म्यूजिकल साफ्ट ट्वायज, मेटेलिक मग, लव बर्ड जैसे गिफ्ट आसानी से मिल जाएंगे।
सदर बाजार वैलेंटाइन के लिए सदर बाजार भी पूरी तरह तैयार हो चुका है। यहां की दुकानों पर आपको वेलेंटाइन स्पेशल कैंडल होल्डर, ज्वैलरी, ज्वैलरी बॉक्स, वेलेंटाइन डे स्पेशल की, हार्ट शेप फोटो फ्रेम जैसी कई यूनिक और ट्रेंडी गिफ्ट आइटम मिल जाएंगे। यहां पर कई ऐसी दुकानें हैं जहां से आप अपनी पसंद के गिफ्ट आइटम कम कीमत में खरीद सकते हैं।
बंजारा बाजारइस वैलेंटाइन अगर आप अपने पार्टनर को कुछ खास गिफ्ट करना चाहते हैं तो गुरूग्राम के बंजारा बाजार आ सकते हैं। यहां पर आपको तरह-तरह के फर्नीचर के अलावा लकड़ी से बने कई यूनिट और ट्रेडिशनल गिफ्ट मिल जाएंगे। यहां मिलने वाले गिफ्ट में आपको हस्त कला का शानदार कलाकृति देखने को मिलेगी। यहां के गिफ्ट आपके पार्टन को जरूर पसंद आएंगे।
हांगकांग बाजारट्रेंडी कपड़े और वैलेंटाइन के गिफ्ट आइटम खरीदने के लिए यह बाजार एक बेहतरीन जगह है। यहां पर आपको किफायती दामों में बेहतरीन स्टाइल के कपड़े मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां से आप अपने पार्टनर के लिए कपल इन वॉटर बॉल, ज्वैलरी, वेलेंटाइन डे स्पेशल परफ्यूम, म्यूजिकल साफ्ट ट्वायज, लव बर्ड जैसे गिफ्ट आइटम हर दुकान पर मिल जाएंगे।
गैलेरिया मार्केट गुरुग्राम का गैलेरिया मार्केट भी गिफ्ट आइटम के लिए बहुत ही फेमस है। यहां पर आप आकर्षक ज्वैलरी और ट्रेंडी कपड़ों के अलावा कई तरह के गिफ्ट आइटम खरीद सकते हैं। यहां पर आपको कपड़ों के कई बड़े शोरूम मिल जाएंगे। इसके अलावा वैलेंटाइन गिफ्ट शॉपिंग के लिए यहां पर दर्जनों आर्चीज गैलरी है, जहां का कलेक्शन आपको जरूर पसंद आएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited