कुत्ते की हुई शादी, कुतिया का हुआ कन्यादान...बांटे गए थे कार्ड, हल्दी और मेंहदी के बाद पंडित जी ने दिलवाए फेरे

शेरू (कुत्ता) और स्वीटी (कुतिया) नाम के कुत्तों की यह अनोखी शादी गुरुग्राम में हुई है। इसके लिए 100 निमंत्रण कार्ड भी बांटे गए थे। बकायदा पंडित जी को इस शादी के लिए बुलाया गया था, जिन्होंने कुत्ते को फेरे दिलवाए। इस शादी के दौरान मेहंदी और हल्दी के कार्यक्रम भी किए गए।

गुरुग्राम में कुत्ते की हुई शादी (प्रतीकात्मक फोटो)

हरियाणा के गुरुग्राम में एक अनोखी शादी हुई है। यहां एक कुत्ते और कुतिया की शादी धूमधाम से की गई। बकायदा इसके लिए शुभ तारीख भी निकलवाई गई। 13 नवंबर को शेरू और स्वीटी परिणय सूत्र में बंध गए।

संबंधित खबरें

एक अजीबोगरीब घटना में, गुरुग्राम के एक कपल ने अपने पालतू कुत्ते की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पड़ोस के कुत्ते से कर दी। शेरू (नर कुत्ता) और स्वीटी (मादा कुत्ता) ने रविवार को फेरे लिए। कुत्तों के मालिकों के अनुसार, शादी के लिए पालम विहार एक्सटेंशन के जिले सिंह कॉलोनी के पड़ोस में 100 निमंत्रण कार्ड भेजे गए थे। ये सभी बाराती के रूप में इस शादी में शामिल हुए।

संबंधित खबरें

ANI से बात करते हुए, स्वीटी नाम की कुतिया की मालकिन सविता उर्फ रानी ने कहा- "मैं जानवरों से बहुत प्यार करती हूं और एक कपल के रूप में, हम पालतू जानवरों की देखभाल करते थे। मेरे पास कोई बच्चा नहीं है, इसलिए स्वीटी ही हमारा बच्चा है। मेरे पति मंदिर जाते थे और कुत्तों को खाना खिलाते थे। एक दिन एक आवारा कुतिया उनका पीछा करते हुए तीन साल पहले हमारे पास आई थी। हमने उसका नाम स्वीटी रखा था। सभी कहते थे कि हमें स्वीटी की शादी करनी चाहिए। हमने इस पर चर्चा की और फिर अंत में हमने स्वीटी की शादी कर दी। इस दौरान हमने सभी रीति-रिवाजों का पालन करने का फैसला किया।"

संबंधित खबरें
End Of Feed