डॉली चायवाला ने बिल गेट्स के बाद अब हरियाणा के सीएम को पिलाई चाय, वीडियो हुआ वायरल

डॉली चायवाला ने बिल गेट्स के बाद अब हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को चाय बनाकर पिलाई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चाय पीने के बाद सीएम ने उसकी चाय की तारीफ भी की है।

Haryana CM drinks dolly chaiwala tea

डॉली चायवाला ने हरियाणा के सीएम को पिलाई चाय (फोटो साभार - ANI)

Gurugram News: डॉली चायवाला का नाम एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डॉली चायवाला का नाम देशभर में चर्चा में आ गया था। अब डॉली चायवाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चाय बनाकर पिलाई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चाय पिलाने के बाद डॉली चायवाला ने सीएम से चाय के स्वाद के बारे में पूछा। जिसके जवाब में सीएम सैनी ने उसकी चाय की तारीफ भी की।

कौन है डॉली चायवाला

डॉली चायवाला नागपुर में चाय बेचते हैं। उनके चाय बनाने के अनोखे अंदाज के चलते दूर-दूर से फूड ब्लॉगर्स उनका वीडियो बनाने आते हैं। डॉली चायवाला ने दुनिया के सबसे बड़े रईसों में शामिल बिल गेट्स को भी चाय बनाकर पिलाई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। जिसके बाद से उनका नाम देशभर में फेमस हो गया था। अब डॉली चायवाला का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे चाय बनाते हुए दिख रहे हैं और हरियाणा के सीएम अपने साथियों के साथ चाय का इंतजार कर रहे हैं। चाय बनने के बाद डॉली चायवाला तीन अलग-अलग कांच के ग्लास में भरकर सीएम समेत तीनों लोगों को चाय देते हैं।

यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स की बैठक

गुरुग्राम में मंगलवार को यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की मीटिंग हुई थी। जिसमें अलग-अलग राज्यों के 50 से ज्यादा यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स शामिल हुए थे। इस बैठक में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स से बातचीत की और भारत के युवाओं को एक नई दिशा देने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि आप लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग तरीके के जो मैसेज दे रहे हैं, उससे युवाओ के जीवन में भी बदलाव आया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited