अब सच होगा मेट्रो का सपना, सेक्टर 56 से 8519 करोड़ की DPR मंजूर

गुरुग्राम के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। शहर में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार होने जा रहा है। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम के सेक्टर-56 से पचगांव तक एक नई मेट्रो लाइन बिछाने की परियोजना को मंजूरी दे दी है।

फाइल फोटो।

हरियाणा सरकार ने शहरवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। गुरुग्राम में सेक्टर-56 से पचगांव तक एक नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। इस परियोजना को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह मेट्रो लाइन लगभग 36 किलोमीटर लंबी होगी और इसमें कुल 28 स्टेशन होंगे। सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे, यानी जमीन से ऊपर बनाए जाएंगे। इस परियोजना के लिए 8519 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

महत्वपूर्ण इंटरचेंज स्टेशन

इस मेट्रो लाइन पर कई महत्वपूर्ण इंटरचेंज स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें सेक्टर-56, वाटिका चौक और खेड़की दौला प्रमुख हैं। सेक्टर-56 पर पहले से ही चल रही रैपिड मेट्रो से इस नई लाइन का कनेक्शन होगा। वाटिका चौक से भौंडसी और राजीव चौक तक मेट्रो चलाने की भी योजना है। खेड़की दौला पर नमो भारत ट्रेन का स्टेशन भी बनाया जा रहा है।

प्रदेश सरकार उठाएगी खर्च

आपको बता दें कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का सारा खर्च हरियाणा सरकार ही उठाएगी। केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं ली जाएगी। सरकार ने इस परियोजना के लिए फंड जुटाने की योजना बना ली है।

End Of Feed