द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनेगी सर्विस रोड, जल्द शुरू होगा काम

द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेंट्रेल फेरिफेरल पर लगभग 1.750KM लंबी सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा। इस सर्विस रोड के बनकर तैयार होने से इसके आसपास के सटे इलाकों, कॉलोनियों और गांव के करीब 4 हजार लोगों को फायदा होने की उम्मीद है-

द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनेगी सर्विस रोड

Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेस-वे (Dwarka Expressway) पर सीपीाआर हिस्से में दिसंबर से करीब 1.750km लंबी सर्विस रोड को बनाए जाने की उम्मीद है। इसके तैयार होनै के बाद इसके आसपास के सटे इलाकों, कॉलोनी और गांव के लगभग चार हजार परिवार को राहत मिल सकेगी। एक बिल्डर इसका निर्माण कर रहा है, जिसकी रिहायशी सोसायटी इस एक्सप्रेस वे पर है। साथ ही इसके बनाने में आने वाला खर्च भी बिल्डर ही वहन करेगा। जिसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने शर्तों के साथ बिल्डर को इस सर्विस रोड को बनाने की परमिशन दी है।

सर्विस रोड का होगा निर्माण

जानकारी के अनुसार जीएमडीए के पास एक बिल्डर का प्रस्ताव आया था। इस प्रस्ताव में जीएमडीए से सीपीआर के साथ-साथ ही सर्विस रोड बनाने के लिए भी मंजूरी मांगी गई थी। बिल्डर अपने खर्चे पर इस सर्विस रोड को बनाने को तैयार है। जिसके बाद इस प्रस्ताव के लिए जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में गठित 6 सदस्यीय समिति में इस प्रस्ताव को रखा गया था।

End Of Feed