ईडी की बड़ी कार्रवाई, विदेशी करेंसी की अवैध खरीद के आरोपी को गुरुग्राम से उठाया

Gurugram News: इस मामले में पहले भी चार लोगों आशीष कुमार वर्मा, विपिन बात्रा, रुपेश बात्रा और मोहन मदान को जुलाई 2024 में गिरफ्तार किया जा चुका है। इन लोगों ने 20 फर्जी कंपनियों के जरिए विदेशी करेंसी की खरीद की थी।

ईडी ने गुरुग्राम से जतिन चोपड़ा को किया गिरफ्तार।

Gurugram News: प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को ईडी ने गुरुग्राम से जतिन चोपड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने फर्जी कंपनियों के जरिए विदेशी करेंसी की अवैध खरीद और भारत से बाहर 329 करोड़ रुपये के फंड ट्रांसफर किया। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक एफआईआर दर्ज की थी। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशायल ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर ही इस मामले की जांच शुरू की थी। इस मामले में पहले भी चार लोगों आशीष कुमार वर्मा, विपिन बात्रा, रुपेश बात्रा और मोहन मदान को जुलाई 2024 में गिरफ्तार किया जा चुका है। इन लोगों ने 20 फर्जी कंपनियों के जरिए विदेशी करेंसी की खरीद की थी और नकली दस्तावेजों का उपयोग करके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए थे।

तीन दिन की हिरासत में भेजा गया आरोपी

ईडी ने जतिन चोपड़ा को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। इसके बाद अदालत ने ईडी को जतिन चोपड़ा की तीन दिनों की हिरासत दी है। अधिकारियों ने बताया मामले की जांच जारी है और आरोपी से पूछतार की जा रही है।

End Of Feed