Delhi-Mumbai Expressway: एक्‍सप्रेसवे के 229 किलोमीटर खंड पर यहां मिलेंगे एंट्री व एग्जिट प्‍वाइंट और सुविधाएं

Delhi-Mumbai Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का पीएम मोदी आज उद्घाटन करने वाले हैं। यह खंड दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर महारानी बाग से शुरू होगा और राजस्‍थान के लालसोट तक जाएगा। इस 246 किमी खंड पर आठ एंट्री व एग्जिट बनाए बए हैं। इस एक्‍सप्रेसवे से वाहन चालक अब ढाई से तीन घंटे में जयपुर पहुंच सकेंगे।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस का उद्घाटन आज

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी आज करेंगे 246 किमी खंड का उद्घाटन
  • डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू लालसोट तक कर सकेंगे सफर
  • एक्‍सप्रेसवे पर पहला एंट्री व एग्जिट सोहना-पलवल रोड

Delhi-Mumbai Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन करने जा रहे हैं। यह खंड दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर महारानी बाग से शुरू होगा और राजस्‍थान के लालसोट तक जाएगा। इस 246 किमी खंड को करीब 12,150 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस सेक्शन के चालू होने के बाद दिल्ली से जयपुर की यात्रा आसान हो जाएगी। अभी दिल्‍ली से जयपुर जाने में करीब 5 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस एक्‍सप्रेसवे से वाहन चालक जयपुर करीब ढाई से तीन घंटे में पहुंच सकेंगे।

संबंधित खबरें

दौसा तक आठ एंट्री व एग्जिटदिल्‍ली से दौसा तक के बीच इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों के एंट्री व एग्जिट के लिए आठ पॉइंट बनाए गए हैं। इस एक्‍सप्रेसवे पर पहला एंट्री व एग्जिट गुरुग्राम के सोहना में एनएच-248 से है। इसके बाद दूसरा प्‍वाइंट करीब 10 किलोमीटर बाद सोहना-पलवल रोड से है। इसके बाद वाहन चालकों को तीसरा एंट्री व एग्जिट प्‍वाइंट 20 किलोमीटर आगे वेस्टर्न पेरिफल केएमपी से इस एक्‍सप्रेसवे पर मिलेगा। वहीं, 34 किलोमीटर बाद नूंह बल्लभगढ़ में वाहन चालकों को सिर्फ मुंबई की तरफ की लेन में जाने के लिए रास्ता मिलेगा। इसके बाद वाहन चालकों को 67 किलोमीटर पर फिरोजपुर झिरका, 145 किलोमीटर पर पिनान अलवर और 180 किमी पर आगरा-जयपुर हाईवे से दिल्ली मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर एंट्री व एग्जिट प्‍वाइंट मिलेगा। लास्‍ट प्‍वाइंट से वाहन चालक जयपुर की तरफ जा सकेंगे।

संबंधित खबरें

बीच में रुके तो होगा चालानइस एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन आज भले हो रहा है, लेकिन वाहन चालक इस एक्‍सप्रेसवे पर 15 फरवरी से सफर कर सकेंगे। इस एक्‍सप्रेसवे पर कार की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा तय की गई है। अगर सफर के दौरान गाड़ी खराब हो जाती है तो 10 मिनट के अंदर ही आपको मदद मिल जाएगी। वहीं, अगर आप बगैर तकनीकी कारण के इस एक्‍सप्रेसवे पर गाड़ी रोकते हैं तो ऑटोमेटिक ही चालान कट जाएगा। यह चालान ऑनलाइन कटेगा और इसका मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed