Gurugram: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन वाहनों की एंट्री पर लगी रोक
Gurugram: दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के कारण गुरुग्राम के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। गुरुग्राम में भारी वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यातायात पुलिस के अनुसार यह रोक रविवार रात 9 बजे से सोमवार दोपहर 1.30 बजे तक और बुधवार रात 9 बजे से लेकर वीरवार दोपहर 1.30 बजे तक जारी रहेगी।
गुरुग्राम में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
- दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह के कारण लगी रोक
- गुरुग्राम में अगल-अलग दिनों में भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध
- पुलिस उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले में लगाई धारा 144
Gurugram: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गुरुग्राम के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने शहर के अंदर भारी वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर पूर्णता रोक लगा दी है। इस संबंध में यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि, गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को ध्यान में रखकर रविवार रात 9 बजे से सोमवार दोपहर 1.30 बजे तक रहेगी। इसके अलावा बुधवार रात 9 बजे से लेकर वीरवार दोपहर 1.30 बजे तक भी शहर के अंदर भारी व्यावसायिक वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। जयपुर से आने वाले भारी वाहनों को पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे का प्रयोग कर आगे बढ़ने का निर्देश दिया है।
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा एवं सुगम यातायात संचालन के लिए पंचगांव चौक, सिरहौल बार्डर, मानेसर चौक एवं कपरीवास चौक आने वाले भारी वाहनों के लिए केएमपी, फारुखनगर, बिलासपुर, हिमगिरी चौक, शंकर चौक, हीरो होंडा चौक और इफको चौक की तरफ वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं। गुरुग्राम पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में भारी वाहन चालकों से अनुरोध करते हुए बताया है कि राजधानी दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध के कारण यहां पर भी रूट डायवर्जन किया गया है। ट्रक चालक किसी भी परेशानी से बचने के लिए इन वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें।
शहर की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे 5500 जवानगणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर रखा है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैकक कर सुरक्षा रणनीति पर चर्चा की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, इस राष्ट्रीय पर्व पर शहर की सुरक्षा के लिए साढ़े पांच हजार से अधिक जवानों को तैनात किया जा रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में अतिरिक्त पुलिस नाका और यातायात के लिए वैकल्पिक रास्तों को चिह्नित कर डायवर्जन का प्रबंध भी कर लिया गया है। उपायुक्त की तरफ से शहर में धारा 144 लागू कर 26 जनवरी तक ग्लाइडर्स, ड्रोन, एयरक्राफ्ट, एयर ब्लूंस और माइक्रो लाइट्स इत्यादि के उड़ाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही जिले के पीजी, होटल, गेस्ट हाउस और साइबर कैफे में आने वाले लोगों की पुख्ता जानकारी एकत्रित करने के लिए सख्त जांच अभियान भी चला रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
Agra Encounter: मुठभेड़ में पुलिस की गिरफ्त में आए दो बदमाश, एक तमंचा और चोरी की बाइक हुई बरामद
शामली में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में इनामी बदमाश समेत 4 ढेर
Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल
Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited