IAS Dharmendra Singh Arrested: एक करोड़ रिश्वत मामले में IAS अधिकारी पर कार्रवाई, फरीदाबाद पुलिस ने गुरुग्राम से किया गिरफ्तार
IAS Dharmendra Singh Arrested: आरोप है कि 2012 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने सोनीपत में नगर निगम कमिश्नर रहते हुए एक करोड़ दस लाख रुपये की रिश्वत ली थी। इस मामले में फरीदाबाद पुलिस ने उन्हें गुरुग्राम स्थित उनके घर के बाहर से गिरफ्तार किया है।
आईएएस धर्मेंद्र सिंह गिरफ्तार
IAS Dharmendra Singh Arrested: फरीदाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2012 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी एक करोड़ 10 लाख रुपये रिश्वत मामले में हुई है। धर्मेंद्र सिंह पर सोनीपत में नगर निगम कमिश्नर रहते हुए रिश्वत लेने का आरोप है। पुलिस ने गुरुग्राम स्थित उनके घर से बाहर से यह गिरफ्तारी की है।
जानकारी के मुताबिक, आईएएस धर्मेंद्र सिंह वर्तमान में दिल्ली के हरियाणा भवन में तैनात थे। रिश्वत मामले में एसआईटी और फरीदाबाद पुलिस जांच कर रही है। 2022 में आईएएस अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद अब उन पर यह कार्रवाई हुई है।
सरकारी टेंडर के नाम पर ली गई थी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक, आईएएस अधिकारी के खिलाफ बीते साल 2022 में दिल्ली निवासी ललित मित्तल ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि कुछ लोगों ने उन्हें सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर झांसा दिया और एक करोड़ 1 करोड़ 10 लाख रुपये की उनसे रिश्वत ली गई और उसे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया गया। हालांकि, पैसे देने के बाद भी उन्हें टेंडर नहीं मिला।
एसआईटी को सौंपी गई थी जांच
आईएएस अधिकारी के खिलाफ शिकायत के बाद एक एसआईटी का गठन किया गया था। इसके बाद से यह एसआईटी, फरीदाबार पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही थी। जांच में सामने आया है कि धर्मेंद्र सिंह ने नगर निगम कमिश्नर रहते हुए रिश्वत ली थी। सबूत मिलने के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited