Gurugram: डेढ़ सौ करोड़ की ठगी के आरोप में फंसे AAP विधायक कुलवंत सिंह, FIR दर्ज

MGF बिल्डर की याचिका पर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह और उनकी रियल स्टेट कंपनी के खिलाफ 156 करोड़ रुपये की ठगी के मामले पर एफआईआर दर्ज की गई है।

AAm Aadmi Party MLA Kulwant Singh

आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह

गुरुग्राम: पंजाब के एसएएस नगर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह और उनकी रियल स्टेट कंपनी के खिलाफ गुरुग्राम डीएलएफ फेज-2 थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है। MGF बिल्डर की याचिका पर कोर्ट के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है। कुलवंत पर साजिश के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी की धाराओं में ये एफआईआर दर्ज हुई है। प्रकरण में बिल्डर कंपनी एमजीएफ की ओर से आरोप लगाए गए हैं कि एमएलए कुलवंत और उनकी कंपनी जनता लैंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी एमजीएफ की जमीन पर परियोजना विकसित की। तय एग्रीमेंट के तहत प्रोजेक्ट बिक्री कर एमजीएफ को लगभग 180 करोड़ रुपये की धनराशि मिलनी थी, लेकिन उनकी कंपनी में एमजीएफ को महज 25 करोड़ 10 लाख रुपये ही अदा किए। साथ ही जनवरी 2021 से अभी तक कोई पेमेंट नहीं की। अभी भी 156 करोड़ रुपये का भुगतान करना शेष है, जिसे रोककर रखा गया है।

यह भी पढ़ें - ग्वालियर में दिनदहाड़े महिला की हत्या, दो नकाबपोश बदमाशों ने घर के सामने मारी गोली, देखें CCTV फुटेज

कुछ ये था मामला

एमजीएफ ने कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि जेएलपीपीएल कंपनी के साथ 31 अक्टूबर 2018 को नया एग्रीमेंट साइन किया गया है। एम्मार-एमजीएफ के अगल होने ते बाद ये एग्रीमेंट साइन हुआ। इसके तहत पंजाब के मोहाली स्थित सेक्टर-94 में कुल 117.908 एकड़ जमीन में से एमजीएफ की 58.77 एकड़ और जेएलपीपीएल की 59.138 एकड़ जमीन थी। इसी जमीन को डेवलप करने की जिम्मेदारी जेएलपीपीएल को दी गई और बाद में एमजीएफ के हिस्से में कुल 82009 वर्ग गज रेजिडेंशयल, 7023 वर्ग गज कमर्शियल एरिया आना। इस डिवेलप क्षेत्र को बेचने के लिए भी जीएलपीपीएल अधिगृहित कर दिया गया।

156 करोड़ रुपये की ठगी

जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2018 से अलग-अलग किश्त पेमेंट के लिए तय की गई थी और कुल 180 करोड़ 41 लाख 98 हजार रुपये एमजीएफ को जेएलपीपीएल की ओर से अदा करने को तय किया गया। लेकिन, सभी एग्रीमेंट के खिलाफ काम हुए। अभी भी 156 करोड़ रुपये अदा करने शेष हैं। जमीन हड़पने के अलावा कई मामलों में डीएलएफ फेज-2 थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। केस की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited