Gurugram News: एल्विश यादव की कम नहीं हो रही मुश्किलें, कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है। पुलिस ने वीडियो में दुर्लभ प्रजाति के सांपों को दिखाने के लिए एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एल्विश यादव।
Gurugram News: यूट्युबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। गुरुग्राम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने शनिवार को म्युजिक वीडियो में दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल करने के आरोप में बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव और गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया।
एल्विश के खिलाफ नया मामला
इससे पहले, गुरुवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार राणा की अदालत ने यादव और फाजिलपुरिया के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। दोनों के खिलाफ बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में पशु क्रूरता अधिनियम और आईपीसी की धारा 294 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एल्विश यादव होंगे गिरफ्तार?
बादशाहपुर पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सतीश देशवाल ने बताया कि अदालत के आदेश के आधार पर शनिवार को एल्विश यादव और राहुल यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हालांकि, दोनों को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्यवाही चल रही है।
10 अप्रैल को अगली सुनवाई
जानकारी के अनुसार, मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को तय की गई है। इस तारीख पर बादशाहपुर पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले में अनुपालन रिपोर्ट अदालत को सौंपेगी।
यह भी पढ़ेंः Elvish Yadav पर से नोएडा पुलिस ने हटाया NDPS एक्ट
पिछले साल मिली थी शिकायत
बता दें कि पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) के सदस्य सौरभ गुप्ता द्वारा पिछले साल नवंबर में दायर एक शिकायत में एल्विश यादव और राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने म्युजिक वीडियो में अवैध रूप से दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल किया है।
क्या है आरोप?
गुप्ता ने आरोप लगाया कि उन्होंने वीडियो शूट करने के लिए पशु कल्याण बोर्ड, जिला प्रशासन या वन विभाग से अनुमति नहीं ली थी। उन्होंने अदालत में एक याचिका भी दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि उन्हें वन्यजीव तस्करी गिरोहों से धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने यह पत्र पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, गुरुग्राम के जिला एवं सत्र न्यायाधीश और गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को भी भेजा था। सौरभ ने पत्र में सोशल मीडिया पर लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने और शिकायत वापस लेने का दबाव डालने का जिक्र किया है।
कोर्ट ने जारी किया था नोटिस
इस मामले में कोर्ट ने यादव और फाजिलपुरिया को नोटिस जारी किया और गुरुग्राम पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। यह विवाद जनवरी 2023 में पैदा हुआ, जब यादव ने अपने गीत '32 बोर' के लिए एक संगीत वीडियो जारी किया। वीडियो में कई दृश्य दिखाए गए, जिनमें यादव और अन्य डांसर सांपों के साथ नजर आए।
इससे पहले एल्विश यादव को 23 मार्च को यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न से जुड़े मारपीट के मामले में गुरुग्राम की एक अदालत ने जमानत दे दी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited