Gurugram के बंधवारी लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में कैद हुआ इलाका
हरियाणा के गुरुग्राम में बंधवारी लैंडफिल साइट (कचरा एकत्र करने की जगह) पर आग लग गई। मौके पर दमकल विभाग मौजूद है।
बंधवारी लैंडफिल साइट में आग
गुरुग्राम: बंधवारी लैंडफिल साइट (कचरा एकत्र करने की जगह) पर आग लग गई। आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर दमकल की कई गाड़िया पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रही हैं। बंधवारी लैंडफिल में आग लगने के बाद धुएं का बड़ा और घना गुबार उठने लगा। इससे हवा में कार्बन जमने से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। फिलहाल, मौके पर दमकल विभाग मौजूद है, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जबकि, धुएं के गुबार से स्थानीय लोग समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं। ये घटनाएं गर्मियों के महीने में अक्सर देखने को मिलती हैं।
गाजीपुर लैंडफिल साइट की आग अभी तक धधक रही
बताया जा रहा है कि इससे पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट में रविवार की शाम भीषण आग लग गई थी। उस वक्स स्थानीय निवासियों को डंपिंग साइट से निकलने वाले धुएं से सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ा था। बताया जा रहा है कि इससे पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट में रविवार की शाम भीषण आग लग गई थी। उस वक्स स्थानीय निवासियों को डंपिंग साइट से निकलने वाले धुएं से सांस लेने में समस्या का सामना करना पड़ा था। गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ पर लगी आग को नियंत्रित करने के लिए 16 एक्सकेवेटर और 2 बुलडोजर के साथ 6 दमकल गाड़ियों को लगाया गया था। बता दें कि गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लगी थी, जिस पर सोमवार करीब देर रात टीम ने 90% काबू पा लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited