Bahadurgarh Blast: घर में दो जोरदार धमाकों के बाद लगी आग, 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 में किराए पर रह रहे बिजनेसमैन हरपाल सिंह के घर पर एक के बाद एक दो धमाके हुए। जिससे घर में आग लग गई। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 1 की हालत गंभीर है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए बैलेस्टिक टीम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। धमाके की वजह जानने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर में धमाके के बाद लगी आग
Bahadurgarh Blast: बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 में एक घर के अंदर अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घर के अंदर एक के बाद एक दो ब्लास्ट हुए। जिसके बाद घर में आग लग गई। ये धमाके इतने तेज थे कि घर के अंदर फर्श पर लगी टाइल तक उखड़ गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक इन धमाकों की वजह सामने आई है। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर इस मामले की जांच की जा रही है।
धमाके और आग के कारण घर में भरा धुआं
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 स्थित मकान नंबर 312 में शाम के समय अचानक ब्लास्ट हुआ और घर में आग लग गई। इस धमाके के कुछ मिनट बाद ही घर में दूसरे धमाके की आवाज सुनाई दी। जिससे आग और भड़ गई। धमाके की आवाज सुनकर आए पड़ोसियों ने मेन गेट को धक्का देकर तोड़ने की कोशिश की। जब अंदर का दरवाजा तोड़ा गया तो एक व्यकि घर से बाहर निकला। धमाके और आग के कारण घर में चारों ओर धुआं फैल गया। इस मामले की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। आग पर काबू पाने के बाद घर में चार लोगों के शव पड़े हुए मिले। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है।
7 महीने पहले किराए पर रहने आए हरपाल सिंह
बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान मूल रूप से दिल्ली निवासी बिजनेसमैन हरपाल सिंह के परिवार की हुई है। हरपाल सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ 7 महीने पहले इस मकान में किराए पर रहने के लिए आए थे। इस धमाके में हरपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि धमाके के बाद घर में रखा एलपीजी सिलेंडर सही सलामत है। लेकिन आग के कारण एसी की इंडोर यूनिट को नुकसान हुआ है। ब्लास्ट की वजह जानने के लिए घटनास्थल पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और बैलिस्टिक इन्वेस्टिगेशन टीम भी मौके पर बुलाया गया है।
ब्लास्ट की वजह अभी साफ नहीं
बहादुरगढ़ पुलिस अब तक घर के अंदर हुए इस खतरनाक ब्लास्ट की वजह नहीं पता चल सकी है। पुलिस ने उन्होंने आशंका जताई है कि कुछ अन्य जलनशील पदार्थ के कारण भी यह धमाका हो सकता है। हालांकि बैलिस्टिक इन्वेस्टिगेशन टीम और फोरेंसिक टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही धमाकों की असली वजह सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

अफजल गुरु के साथ अन्याय हुआ! Mumbai Airport-ताज होटल को बम से उड़ा देंगे; मुंबई पुलिस को मिला धमकी भरा Email

आजादपुर मंडी की काया पलट करने को तैयार दिल्ली की रेखा सरकार, खुलेगी अटल कैंटीन और मिनी अस्पताल, 5 रुपये में भोजन के साथ होगा इलाज

आज का मौसम, 17 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: मौसम के बदलाव का सिलसिला जारी; पहाड़ी इलाकों में बादलों की मौजूदगी, राजस्थान में जारी येलो अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में बदलते मौसम के तेवर; तेज आंधी, गर्मी और बरसात के तालमेल से सतर्क रहने की सलाह

ठाणे के पहाड़ों में रहस्यमयी ड्रोन की हलचल; बच्चों की खोज से खुला राज, पुलिस की जांच जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited