Gurugram News: फोन में बिजी था लाइफगार्ड, लापरवाही से गई बच्चे की जान, स्विमिंग पूल में डूबने मासूम की मौत

Gurugram News: गुरुग्राम बीपीटीपी पार्क सेरेन सोसायटी के स्विमिंग पूल में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मोबाइल फोन में व्यस्त होने के कारण लाइफगार्ड ने बच्चे को डूबते हुए नहीं देखा। परिवार ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर दोनों लाइफगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।

स्विमिंग पूल में डूबने मासूम की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले की एक सोसायटी में एक बच्चे के स्विमिंग पूल में डूबने के कारण मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर लाइफगार्ड भी मौजूद थे। सोचने वाली बात ये है कि लाइफगार्ड की मौजूदगी में बच्चा कैसे डूब गया। परिवार ने लाइफगार्ड, डेवलपर और क्लब मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस मामले में स्विमिंग पुल के पास मौजूद दोनों लाइफगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ये घटना सेक्टर 37 डी बीपीटीपी पार्क सेरेन की है। यहां करीब 400 परिवार रहते हैं। सात टावरों के साथ यहां क्लब हाउस और एक पूल भी है।

लाइफगार्ड के होने पर भी बच्चे की डूबने से मौत

TOI की खबर के अनुसार, जिस दौरान बच्चा स्विमिंग पूल के गहरे पानी वाले हिस्से में डूब रहा था तब दोनों लाइफगार्ड अपने फोन में व्यस्त थे। यही कारण है कि उन्हें इस घटना के बारे में पता ही नहीं चला। पुलिस ने बताया कि बच्चा वयस्कों के लिए बने स्विमिंग पूल के गहरे पानी वाले हिस्से में चला गया था। लेकिन लाइफगार्ड ने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया। बच्चा 6 से 7 मिनट तक तैरने के लिए संघर्ष करता रहा। अन्य बच्चों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, तब जाकर लाइफगार्ड ने बच्चे को डूबते हुए देखा और उसे पानी से बाहर निकालकर अस्पताल ले गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया।

टीओआई की खबर के अनुसार, गिरफ्तार लाइफगार्ड ने सोसायटी के लोगों के सामने स्वीकार किया कि उन्हें न ही सीपीआर देने आता है और न ही वह प्रोफेशनल तैराक हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों में से एक लाइफगार्ड को दो दिन पहले और एक को करीब एक सप्ताह पहले ही नौकरी पर रखा गया है। परिवार का आरोप है कि लाइफगार्ड की लापरवाही से बच्चे की जान गई है। उनका कहना है कि अगर क्लब प्रबंधन ने प्रशिक्षण वाले सही लाइफगार्डों को नौकरी पर रखा होता तो आज उनका बच्चा जीवित होता।

End Of Feed