दिल्ली पुलिस के पूर्व सब-इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

हरियाणा के बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस के पूर्व सब-इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने खुद की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारी। मृतक की पहचान नरेंद्र छिकारा के तौर पर हुई हैं। वे अपने मकान में अकेले रह रहे थे। उनकी आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Dead

सांकेतिक फोटो

हरियाणा के बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस के पूर्व सब-इंस्पेक्टर ने खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पूर्व सब-इंस्पेक्टर ने बहादुरगढ़ में सेक्टर-6 स्थित मकान नंबर 1155 में गोली मारकर आत्महत्या की है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान नरेंद्र छिकारा (54) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बामडोली गांव के निवासी थे। नरेंद्र छिकारा ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया, जब वह घर में अकेला था।

महान में रहते थे अकेले

बहादुरगढ़ में थाना सेक्टर-6 के एसएचओ कृष्ण कांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुधवार सुबह करीब आठ बजे घटना के संबंध में कॉल आई थी, जिसमें बताया गया कि मकान नंबर 1155 में नरेंद्र छिकारा रहते हैं, वह गेट नहीं खोल रहे। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नरेंद्र ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वे मकान में अकेले रह रहे थे।

ये भी पढ़ें - Delhi की कामकाजी महिलाओं को अब नहीं होगी बच्चों की चिंता, आंगनवाड़ी केंद्रों में जल्द मिलेगी फ्री क्रेच सुविधा

आत्महत्या के कारणों का पता लगी रही पुलिस

उन्होंने आगे बताया कि घटना की जानकारी उनके परिवार के सदस्यों को दे दी गई। परिवार की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है। नरेंद्र छिकारा पहले दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके थे। नरेंद्र ने काफी समय पहले वीआरएस ले लिया था। वह अपने परिवार से अलग रह रहे थे।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। गुरुग्राम (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited