Gurugram Crime: गुरुग्राम ऑफिस में सहकर्मी को बंधक बनाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

Gurugram hostage: गुरुग्राम में एक फाइनेंस कंपनी के चार कर्मचारियों को कथित रूप से अपने सहयोगी को बंधक बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रतीकात्मक फोटो

पुलिस ने बताया कि सहयोगी, कर्मचारियों से लिए उधार पैसों का कुछ हिस्सा नहीं लौटा पाया था जिसके कारण उसे उन्होंने (कर्मचारियों ने) बंधक बना लिया था।उन्होंने बताया कि आरोपियों ने फोन पर उसके पिता से पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी।पुलिस के साथ पिता के कार्यालय पहुंचने पर पीड़ित योगेश को मुक्त कराया गया।

पुलिस चारों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद चारों के खिलाफ सेक्टर 14 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने सोमवार रात चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस बीच, पुलिस ने एक अन्य घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि न्यूजीलैंड में नौकरी का झांसा देकर गुरुग्राम की महिला से ठगी की गई तथा पुलिस ने ठगी से संबंधित मामला दर्ज कर लिया है।

End Of Feed